खाटू श्याम के लक्खी मेले में एकादशी पर उमड़ा भक्तों का सैलाब

सीकर। राजस्थान के सीकर जिले में खाटूश्याम के लक्खी मेले में आज एकादशी पर श्याम बाबा की शोभायात्रा निकाली जिसमें भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।

श्रद्धा की बहती बयार, रंग गुलाल उडाता भक्तों का रैला, आसमान से होती पुष्प वर्षा और हीरे-मोतियों से जड़ी रंग-बिरंगी पोशाक, सिर पर केसरिया पगड़ी पहनाकर बाबा श्याम की रथ पर सवारी जब खाटू की गलियों से गुजरी तो हर श्याम भक्त पलक पांवडे बिछाए हुए उनके स्वागत में तैयार खड़े रहे।

एकादशी को खाटू नगरी के भ्रमण के लिए श्याम मंदिर से सुबह 11:15 बजे रथ पर सवार बाबा श्याम की शोभायात्रा गाजे—बाजे के साथ निकाली गई। शोभायात्रा के आगे सैकडों श्याम भक्त रंग गुलाल उडाते नाचते हुए चल रहे थे। पूरा खाटूधाम बाबा श्याम के जयकारों से गुंजायमान हो गया।

रथ यात्रा के दौरान श्याम भक्तों की भारी भीड उमड पड़ी और खाटू की गलियां भी छोटी नजर आने लगी। इस दौरान भीड को नियंत्रित करने के लिए पुलिस व स्वयंसेवकों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। शोभायात्रा श्याम मंदिर से श्याम कुण्ड, अस्पताल चौराहा, होटल श्याम, पुराना बस स्टेण्ड होते हुए कबूतरिया चौक पहुंची।

आज श्याम भक्त बरामदों व चौबारों में रात गुजार रहे हैं। पैदल, पेट पलायन, दंडवत तो कोई घुटनों के बल मीलों की यात्रा करके आए है। लेकिन, ना कोई पीड़ा है ना ही चेहरे पर कोई शिकन। भूख- प्यास की भी चिंता नहीं है। बस भावों से भरे ह्रदय में नाम एक है, लक्ष्य एक है, भरोसा एक है, आशा व उम्मीद एक है..बाबा श्याम। जिनकी एक झलक की ललक लिए सैकड़ों श्रद्धालु पूरी रात यूं ही खुले आसमान में गुजार रहे हैं।

खाटूश्यामजी मेले का मुख्य मेला एकादशी पर शुक्रवार को आयोजित हुआ। जिसमें बाबा श्याम के दर्शनों के लिए लाखों भक्त पहुंचे। श्याम सरकार के दर्शनों के लिए एकादशी रात तक हजारों श्रद्धालु पंजीयन करवा चुके थे। देर रात के पंजीयन व स्थानीय लोगों को शामिल करने पर श्रद्धालुओं की संख्या लाखों से ज्यादा रही।

एकादशी पर बाबा श्याम को छप्पन भोग लगाया गया। श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि एकादशी के दिन बाबा श्याम के विशेष श्रृंगार के साथ 56 मिष्ठानों का भोग लगाया गया। 56 भोग तैयार करने के लिए कारीगर राजस्थान से बाहर से बुलाए गए हैं। कारीगर बाबा के छप्पन भोग के लिए पिछले तीन दिन से तैयारी में जुटे थे।