हनुमानगढ़। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र में एक आदतन शराबी बेटे द्वारा अपनी बुजुर्ग मां की लकड़ी की फट्टी से बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या करके शव नहर में फेंकने का मामला सामने आया है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि कीकरवाली गांव में मृतका द्रोपती देवी सोनी (70) अपने 35 वर्षीय अविवाहित बेटे महेंद्र सोनी के साथ अकेली रहती थीं। महेंद्र आदतन शराबी है और कभी-कभार मजदूरी करके घर चलाता था।
पुलिस ने बताया कि वह अक्सर अपनी मां से शराब पीकर झगड़ा करता था। गुरुवार शाम को दोनों में फिर झगड़ा हुआ। रात में महेंद्र ने सोती हुई मां पर लकड़ी के फट्टे से कई वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हाे गई।
पुलिस ने बताया कि उसने अपराध छुपाने के लिए रात में ही शव गांव के नजदीक नहर में फेंक दिया। शव आज दोपहर में करीब एक बजे एक ग्रामीण ने देखा तो पुलिस को इत्तिला कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया। उसकी शिनाख्त होने पर पड़ोसियों से पूछताछ के बाद महेंद्र को हिरासत में ले लिया।



