भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र में एक युवक की मौत के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। मृतक की पहचान डीएसपी के साले उदित गायकी के रूप में हुई है। आरोप है कि देर रात पुलिस ने युवक की पिटाई की थी, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार टीआईटी कॉलेज का बीटेक फाइनल ईयर छात्र उदित पुत्र राजकुमार गायकी अपने दोस्तों के साथ इंद्रपुरी के सी सेक्टर में देर रात डांस कर रहा था। इसी दौरान पुलिस गश्त दल ने वहां पहुंचकर युवकों को रोका और कथित रूप से उदित के साथ मारपीट की। वीडियो फुटेज में पुलिस कर्मियों को युवक को खड़ा करके लात-घूंसे और डंडे से मारते हुए देखा गया है।
घटना के बाद उदित बेहोश हो गया। दोस्तों ने उसे एम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल और पिपलानी थाने में तनाव की स्थिति बन गई, जिसे देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में युवक को घबराहट के चलते अटैक आने की बात सामने आई है। हालांकि, मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मामले की जांच सीएसपी स्तर के अधिकारी कर रहे हैं।
इस बीच, घटना के वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। मामले में विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। मृतक के दोस्त अक्षत गार्गव ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उन्हें वर्मा पार्क के पास रोका था और 10 हजार रुपए की मांग की थी। पैसे न देने पर पुलिसकर्मियों ने उदित के साथ मारपीट की। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई का संकेत दिया है। वरिष्ठ अधिकारी मामले की निगरानी कर रहे हैं।