अलवर में कार की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत

अलवर। राजस्थान में अलवर के कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक कार की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि रात करीब एक बजे ई-रिक्शा चालक लोकेश सवारी छोड़कर घर आ रहा था कि भगत सिंह सर्किल के समीप स्कीम नंबर दो के घुमाव पर एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। इससे ई-रिक्शा के दो टुकड़े हो गए, जबकि लोकेश को कार करीब 300 मीटर तक घसीटकर ले गई।

पुलिस ने बताया कि वह सड़क पर तड़फ रहा था, तब एक अन्य रिक्शा उसे अस्पताल ले गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हाे गई। हादसे के बाद कार चालक कार लेकर फरार हो गया। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।