जयपुर। राजस्थान की सोलहवी विधानसभा के चतुर्थ सत्र में बुधवार को भी विपक्ष कांग्रेस सदस्यों ने हंगामा किया और विधानसभा में लगाए गए कथित अतिरिक्त कैमरों को लेकर जोरदार हंगामा कर सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया।
सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरु होते ही नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने विधानसभा में विपक्ष की जासूसी कराने का मामला उठाते हुए इस पर व्यवस्था देने की मांग की। इस पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने प्रश्नकाल के बाद व्यवस्था देने की बात कही। लेकिन विपक्ष के सदस्य भजनलाल सरकार पर विपक्ष की जासूसी कराने का आरोप लगाते हुए इस मामले को लेकर नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए और नारेबाजी शुरु कर दी जिससे सदन में हंगामा हुआ।
कांग्रेस सदस्य जग्गा जासूस लिखी सफेद टोपी पहनकर सदन में आए। देवनानी ने हंगामा कर रहे सदस्यों को अपनी जगह पर जाने का आग्रह किया लेकिन वे नहीं माने और नारेबाजी करते रहे। बाद में 11 बजकर 17 मिनट पर कांग्रेस सदस्य सदन से बर्हिगमन कर गए और शेष पूरे प्रश्नकाल तक सदन में नहीं आए।
शून्यकाल में सदन की कार्यवाही के फिर शुरु होने पर कांग्रेस सदस्यों ने इस मुद्दे को लेकर फिर हंगामा किया और बाद में सदन की कार्यवाही दो बार में अपराह्न दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी। इसके बाद दो बजे सदन की कार्यवाही फिर शुरु होने पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इस मुद्दे पर व्यवस्था देते हुए विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया और कहा कि सदन में कोई निजता भंग नहीं हुई और और न ही होगी। सदन में नवीन भवन स्थापित हुआ तब से सदन में कैमरे लगे हैं और नई तकनीक के आधार पर कैमरों को बदला भी जाता रहा है जो सामान्य प्रक्रिया हैं।
उन्होंने अपील करते हुए कहा कि शांतिपूर्वक सदन चलाए और सदन की कार्यवाही में भाग लें। लेकिन विपक्ष इससे संतुष्ट नहीं हुआ और उनका हंगामा जारी रहा और बाद में कांग्रेस सदस्य फिर सदन की कार्यवाही का बहिष्कार करते हुए बहिर्गमन कर गए।