इंदौर में फर्जी मेट्रिमोनियल कॉल सेंटर का पर्दाफाश, सायबर क्राइम की संयुक्त कार्रवाई में 4 अरेस्ट

भोपाल/इंदौर। इंदौर की एरोड्रम थाना पुलिस और हरियाणा के सायबर थाना जींद की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी मेट्रिमोनियल कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 90 मोबाइल फोन, 5 लैपटॉप और 1 लाख 40 हजार 300 रुपये नगद बरामद किए हैं। टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो भारत वेडिंग एंड कम्युनिटी मैट्रिमोनियल के नाम से यह कॉल सेंटर चला रहे थे।

गिरफ्तार आरोपियों में रितु पिता हरीशचन्द्र नामदेव, प्रमीला रोकड़े पत्नी सूरज धार्मिक, प्रिया पत्नी छत्रपति रोकड़े और सुरज पिता भगवानदास धार्मिक शामिल हैं। ये सभी आरोपी विवाह संबंधी प्रस्तावों के नाम पर लोगों को ठगने का काम कर रहे थे।

हरियाणा सायबर क्राइम के पुलिस उपनिरीक्षक संदीप कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जींद जिले में दर्ज एक अपराध में वांछित आरोपी इंदौर में छिपे होने की सूचना मिली थी। इस पर इंदौर पुलिस और हरियाणा सायबर क्राइम की संयुक्त टीम ने मकान क्रमांक 302, आरती अपार्टमेंट, कालानी नगर, थाना एरोड्रम क्षेत्र में दबिश दी। जांच में पाया गया कि यहां से ‘भारत वेडिंग एंड कम्युनिटी मैट्रिमोनियल’ नामक फर्जी कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा था।

पुलिस ने आरोपियों से 37 एंड्रॉइड मोबाइल फोन, 53 कीपैड मोबाइल फोन, 5 लैपटॉप, 1 लाख 40 हजार 300 रुपए नकद, रसीद बुक्स, बैंक चेक बुक्स, 30 रजिस्टर, 4 क्यूआर कोड और अन्य ठगी से संबंधित दस्तावेज जब्त किए हैं। पुलिस अब जब्त किए गए उपकरणों की तकनीकी जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपियों ने देशभर में कितने लोगों को ठगा और उनका नेटवर्क किन-किन राज्यों तक फैला है।

इंदौर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अनजान कॉल या संदेशों के लालच में न आएं और फर्जी मेट्रिमोनियल वेबसाइटों या कॉल सेंटरों से सावधान रहें। किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और ठगी या सायबर अपराध की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी थाने में सूचना दें।