धोखाधडी के मामले में फिल्म निर्माता विक्रट भट्ट व पत्नी श्वेतांबरी को 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर की एक अदालत नेे फिल्मकार विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी को मंगलवार को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

उदयपुर में इंदिरा इन्फरनिटी के मालिक डा अजय मुर्डिया से 30 करोड रूपए की धोखाधडी के मामले में उदयपुर के भुपालपुरा थाना में धोखाधडी का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस विक्रम भट्ट और उसकी पत्नी श्वेताबंरी को मुंबई में गिरफ्तार करने के बाद सोमवार देर उदयपुर लाई।

पुलिस ने आरोपी दंपती को मंगलवार को अदालत में पेश किया जहां से अदालत ने 16 दिसम्बर तक उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया। इस मामले में पूर्व में गिरफ्तार अन्य आरोपी मेहबूब अंसारी की जमानत अर्जी आज अदालत ने खारिज कर दी जबकि अन्य आरोपी फर्जी वेंडर संदीप की सशर्त जमानत मंजूर की गई।

अनुसंधान अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक छगन राजपुरोहित ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने भट्ट और उनकी पत्नी को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। उन्हें 16 दिसंबर को फिर अदालत में पेश किया जाएगा।