शादी के नाम पर 50 लाख की ठगी, दुल्हन और परिजन रफूचक्कर

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय पर सोमवार को बारात के साथ कोर्ट मैरिज के लिए पहुंचा दूल्हा इंतजार करता रह गया और दुल्हन और उसके कथित परिजन एक लाख रुपए लेकर फरार हो गए।

खरगोन के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) राकेश मोहन शुक्ला ने बताया कि धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र के ग्राम ढोल निवासी रामेश्वर वानखेडे की शिकायत पर दुल्हन ममता, उसके रिश्तेदार सुरेश सोलंकी और मध्यस्थ लंकेश के विरुद्ध सोमवार रात्रि धोखाधड़ी संबंधी धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि पेशे से कारीगर रामेश्वर की सोमवार को खरगोन स्थित कोर्ट में शादी तय हुई थी और वह कार से बारात लेकर निकला था। खरगोन न्यायालय परिसर पहुंचने पर दुल्हन और उसका कथित भाई वहां पहुंचे और न्यायालय में कागजी कार्रवाई पूरी होने से पूर्व उन्होंने दुल्हन के लिए गहने खरीदने के नाम पर उनसे एक लाख रुपए ले लिए।

जब वह काफी देर तक नहीं लौटे और उन सभी का फोन बंद पाया गया, तब रमेश दूल्हा रामेश्वर और उसके परिजन समझ गए कि उनके साथ ठगी हो गई है। उन्होंने बताया कि यह जानकारी प्राप्त हुई है कि उक्त लड़की ने पूर्व में भी कई लोगों के साथ इसी तरह की ठगी की है।

दूल्हे रामेश्वर ने बताया कि 4 दिन पहले उसका रिश्ता जीजा जितेंद्र, उसके परिचित राहुल और अन्य के माध्यम से सेगांव जनपद के ग्राम सांगवी की उक्त लड़की से तय हुआ था। उस दिन उन्हें दस हजार रुपए दिए गए थे और एक लाख रुपए की राशि न्यायालय परिसर में शादी के बाद दिए जाने की बात तय हुई थी। रामेश्वर के पिता कैलाश ने बताया कि उन्होंने बेटे की शादी के लिए अपना घर गिरवी रख राशि एकत्रित की थी।