घर घर सनातन अभियान
अजमेर। घर घर सनातन अभियान समिति की ओर से श्रीमद्भागवत गीता के पांचवे अध्याय कर्मयोग पर एक गायन प्रतियोगिता का आयोजन सावन स्कूल में किया गया।
समिति अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मित्तल ने बताया कि मोहन लाल खण्डेलवाल व सहयोगी रामगोपाल वर्मा द्वारा सनातन संस्कृति से दूर हो रही हमारी युवा पीढी को जोड़ने व घर घर में हमारी सनातन संस्कृति को पुनः जागृत करने की भावन से श्रीमद्भागवत गीता जो कि संस्कृत भाषा में है उसको बोलचाल की भाषा हिन्दी काव्यरुप में अनुवाद कर संगीतमय बनाने का अनूठा प्रयास किया है।
उक्त प्रतियोगिता में अजमेर की विभिन्न स्कूलों व गीता परिवार के बच्चों ने भाग लेकर सुन्दर प्रस्तुतियां दी। समिति के अध्यक्ष ने बताया की इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता सुनीलदत्त जैन ने की। विश्वहिंदू परिषद के अध्यक्ष अजीत अग्रवाल मुख्य अतिथि व सावन पब्लिक स्कूल के निदेशक हरीश शर्मा विशिष्ठ अतिथि रहे।
भगवान के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्जवलन से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। समिति पदाधिकारियों ने अतिथियों का उपर्णा ओढ़ाकर व स्मृतिचिह्न भेंट कर स्वागत किया। मंच संचालन समिति के महामंत्री अनुपम गोयल ने किया।
इस अवसर पर उमेश चौरासिया, जेसी ऐरण, श्रीगोपाल बगड़िया, पुष्कर नारायण बंसल, जेठू बालानी, विष्णुदत्त चौबे, निर्णायक मण्डल, विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं व संगठनों, स्कूलों से पधारे प्रतिनिधियों, शिक्षक, शिक्षिकाओं का उपरना ओढाकर स्वागत किया गया।
प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में राखी मित्तल, मधु खत्री व युवराज सिंह रहे। प्रतियोगिता में अजमेर की विभिन्न स्कूलों से आए छात्रों व गीता परिवार की बालिकाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम सेन्ट्रल ऐकेडमी स्कूल, द्वितीय रायल बालाजी स्कूल व तृतीय स्थान पर गीता परिवार के बालक बालिकाओं की टीम रही। समिति संरक्षक सुरेश गोयल ने सभी का आभार जताया।