जयपुर। राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी की पहल पर राज्य सरकार द्वारा 19 नवंबर को राज्य के सातों संभागीय मुख्यालयों पर घूमर महोत्सव-2025 का आयोजन किया जाएगा।
पर्यटन आयुक्त रूकमणी रियाड़ ने मंगलवार को बताया कि यह महोत्सव शाम छह बजे से शुरू होगा, जिसमें राज्य की पारंपरिक शाही धरोहर घूमर नृत्य, को नए उत्साह और रंगत के साथ प्रस्तुत किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि घूमर नृत्य राजस्थान की सांस्कृतिक पहचान का अभिन्न हिस्सा है और इस महोत्सव के माध्यम से इसे युवा पीढ़ी और आम जनता एवं खासकर महिलाओं के बीच और व्यापक रूप से लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
रियाड़ ने बताया कि इस वर्ष महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम सातों संभागों अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर में 19 नवंबर को आयोजित होंगे।



