मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में उन्नीस साल की एक युवती ने अपनी शादी से कुछ घंटे पहले अपने प्रेमी संग फांसी के फंदे पर झूलकर जीवन लीला समाप्त कर ली।
देवगढ़ पुलिस सूत्रों के अनुसार तिलऊआ ग्राम निवासी चंद्रपाल कुशवाह की उन्नीस वर्षीय बेटी भारती की बुधवार को शादी थी। उसने शादी की सभी रस्में परिजन के कहे अनुसार निभाईं, लेकिन फेरे पड़ने से मात्र 12 घंटे पहले उसने अपने रिश्ते के भाई लगने वाले प्रेमी रवि कुशवाह (22) के संग गांव के समीप एक पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
ग्रामीणों के अनुसार मृतका का रवि नामक युवक से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन परिवार वालों को इसकी भनक तक नहीं लगी। मृतका के पिता ने भारती की शादी एक वर्ष पूर्व मुरैना में तय कर दी थी। कल उसकी शादी थी, परंतु बारात आने से पूर्व ही उसने कल प्रेमी रवि कुशवाह के संग एक पेड़ से लटक कर फांसी लगा ली।



