सिरोही में गोडसेवाद का गांधीवाद पर हमला, गांधी उद्यान में तोडफ़ोड़

सिरोही के गांधी उद्यान में रविवार देर रात को की गई तोडफ़ोड़ और महात्मा गांधी की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश के बाद निरीक्षण करते सिरोही के विधायक संयम लोढ़ा।
सिरोही के गांधी उद्यान में रविवार देर रात को की गई तोडफ़ोड़ और महात्मा गांधी की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश के बाद निरीक्षण करते सिरोही के विधायक संयम लोढ़ा।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। चुनाव के बाद सत्ता बदलने की गलत फहमी पाल चुके मानसिक विक्षिप्तों ने रविवार को देर रात को अंधेरे और बारिश का फायदा उठाकर सिरोही के गांधी उद्यान में जबरदस्त तोडफ़ोड़ मचाई।

इस उद्यान को सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने सिरोही के बच्चों और स्थानीय लोगों के लिए विकसित करवाया था। ये उनके पिछले चुनाव के एजेंडे का हिस्सा था। इस तोडफ़ोड़ की सूचना मिलने पर सिरोही विधायक संयम लोढ़ा, नगर परिषद सभापति महेन्द्र मेवाड़ा आदि गांधी उद्यान पहुंचे। इसके बाद ये सब लोग कोतवाली थाने पहुंचे। जिस उद्यान को नुकसान पहुंचाया गया है वो सिरोही में तैयार किए गए सबसे खूबसूरत उद्यानों में से एक था।
-मूर्ति पर चोट, टॉयट्रेन को नुकसान
गांधी उद्यान में किए गए इस हमले में गांधी की मूर्ति पर भी वार किया गया है। मूर्ति मेटल की होने की वजह से इसके सिर्फ पैरों पर निशान कर पाए। लेकिन, इसके पेडस्टल को नुकसान पहुंचाया गया। इसके अलावा यहां सिरोही के बच्चों के लिए लगाई गई टॉयट्रेन को नुकसान पहुंचाया गया। इसके तार तोड़ दिए गए। यहां लगाई गई कुर्सियों को तोड़ा। लाइटें तोड़ दी गई।

सिरोही के गान्धी उध्यान मे की गई तोड्फोड

-पूरी तरह से पॉलिटिकल वेंडेटा
जिस तरह से ये हमला किया गया है उससे स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि ये हमला राजनीतिक बदले की भावना से किया गया है। इस उद्यान में गांधी की मूर्ति को चोट पहुंचाने की कोशिश की गई इससे स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि ये किस असामाजिक विचारधारा से प्रेरित होंगे।

इसके पेडस्टल पर अनावरण पर पट्टिका जिस पर संयम लोढ़ा का नाम लिखा हुआ था उसे भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। इससे संयम लोढ़ा के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों की ये हरकत होने की आशंका  है। शायद चुनाव परिणाम से पहले ही वो ये मान चुके हैं कि सिरोही में हुए चुनाव में संयम लोढ़ा की पराजय हो चुकी है।

सिरोही मे गान्धी की मूर्ति पर की गई चोट और शिलालेख को पगुंचाया नुक्सान्

लेकिन, वो सरजावाव दरवाजे पर दिए गए संयम लोढ़ा के भाषण की वो पंक्ति भूल गए हैं जिसमें उन्होंने ये चेताया था कि वो ये चुनाव जीतें या नहीं जीतें सिरोही शहर में राजनीतिक गुंडागर्दी को चलने नहीं देंगे। लोढ़ा ने भी इस घटना राजनीतिक होने का आरोप भी लगाया। मौके पर जिस तरह के निशानदेहियां है उससे लग रहा है कि ये काम करने वाले आधा दर्जन और उससे ज्यादा लोग होंगे। मेटल की मूर्ति और पेटस्टल पर लगने निशान बता रहे हैं कि कोई धातू की वस्तु उनके पास अवश्य रही होगी। मौके पर कई सारी सिगरेटों के अवशेष और कुछ बोतलें भी मिली हैं।
-पुलिस ने लोढ़ा को ये बताया
सिरोही विधायक संयम लोढ़ा के साथ में कांग्रेस कार्यकर्ता सिरोही कोतवाली पहुंचे। वहां पर उन्होंने कोतवाल से बात की। कोतवाल ने उन्हें जानकारी दी कि कुछ प्राथमिक तस्वीरें उनके हाथ लगी हैं। अभय कमांड की मदद भी इस मामले में ली जा रही है।भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश कोठारी ने इस घटना की कड़ी निंदा की। उन्होने मांग काई की असामाजिक तत्वों द्वारा जो गांधीजी की मूर्ति को क्षति पहुंचाने और पार्क में तोड़फोड़ करने वालो लोगों को जिला प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द पड़कर सजा दिलाई जाए। ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा घटित ना हो। ऐसी घटना सिरोही में ना हो इसके लिए दोषियों को कड़ी सजा मिले।

इनका कहना है….
गांधी उद्यान में असामाजिक तत्वों ने जबरदस्त नुकसान पहुंचाया है। टॉय ट्रेन और मूर्ति को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। लाइटें और बेंचें तोड़ दी है। ये एक आदमी का काम नहीं है।
महेन्द्र मेवाड़ा
सभापति, नगर परिषद सिरोही।
जिस तरह से मेरे नाम को निशाना बनाया उससे लग रहा है कि ये राजनीतिक हताशा में उठाया गया कदम है। मैने जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक से बात की है। हमने पुलिस को आज की मोहलत दी है। नहीं तो आगे हम कदम उठाएंगे।
संयम लोढ़ा
विधायक, सिरोही।