कामाख्या मंदिर में जून 2019 में नर बलि के मामले में 9 अरेस्ट

गुवाहाटी। असम में गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर में जून 2019 में नर बलि के मामले में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। पीड़िता की पहचान एक महिला के रूप में हुई है, जो ट्रेन से मंदिर पहुंची और मरने से पहले प्रार्थना की।

पुलिस द्वारा पुराने लंबित जघन्य मामलों पर नज़र रखने के लिए गठित एक विशेष टीम द्वारा छापे के दौरान कूच बिहार में पीड़िता से संबंधित एक बैग की खोज के बाद गिरफ्तारियां की गईं। बैग में पीड़िता का आधार कार्ड और गुवाहाटी का ट्रेन टिकट था।

सूत्रों ने बताया कि पूछताछ करने पर संदिग्धों ने खुलासा किया कि घटना का मास्टरमाइंड वाराणसी का रहने वाला सरकारी कर्मचारी प्रदीप पाठक था। पकड़े गए संदिग्ध पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। भारत में कामाख्या मंदिर में लोगों की अत्यधिक श्रद्धा है और अंबुबाची उत्सव प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों को आकर्षित करता है।