करौली में आदतन अपराधी ने गोली मारकर की दो युवकों की हत्या

भरतपुर। राजस्थान के करौली में कार में सवार एक आदतन अपराधी द्वारा अपने चार साथियों के साथ टोडाभीम के डोरावली और जौल गांव में दो युवकों को उनके घरों में घुसकर गोली मारकर हत्या करने की जानकारी प्राप्त हुई है। हत्या के इस सनसनीखेज मामले के बाद क्षेत्र में लोगों के बीच आक्रोश को देखते टोडाभीम, नादोती, गुड़ाचंद्र सहित भारी पुलिस का जाप्ता मौके पर तैनात किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसारी मृतक जोल निवासी तेजराम मीणा 23 एवं डोरावली ​​​​​​निवासी ​बलराम मीणा उर्फ विजय मीणा 32 के शवों को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टोडाभीम की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। पता चला है कि जोल गाव में तेजराम को गोली मारकर भाग रहे बदमाशों को मृतक के चचेरा भाई प्रेमसिंह ने परिजनों के साथ मिलकर पकड़ने का प्रयास किया। एक बदमाश को पकड़ भी लिया गया लेकिन कार के गेट से प्रेमसिंह के हाथ में चोट लगी और बदमाश छूट कर फरार हो गए।

दोनों मृतक युवकों के परिजनों का कहना है कि आरोपी आदतन अपराधी से उनके बच्चों का न तो कोई कनेक्शन था और न ही कोई विवाद लेकिन फिर भी उनके बेटों की हत्या कर दी गई। दोनों मृतक युवकों के घर की दूरी करीब एक किलोमीटर है। आरोपी जगदीश उर्फ छोटे ने सोमवार देर रात पहले जोल निवासी तेजराम मीणा को उसके घर में घुसकर गोली मारी, इसके बाद उसने डोरावली ​​​​​​गाव पहुंच ​बलराम मीणा उर्फ विजय मीणा के घर में घुसकर फायरिंग कर दी। गोली लगने से दोनों की मौत हो गई।

वारदात के बाद लहूलुहान हालत में दोनों युवकों को उनके परिजन राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टोडाभीम लेकर पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस उपाधीक्षक मुरारी लाल मीणा ने बताया कि आरोपियों की तलाश में टीमों का गठन कर उन्हें तलाश किया जा रहा है।

नसीराबाद : राजगढ़ गांव में जमीनी विवाद के कारण युवक की हत्या