केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर के जन्मदिवस पर विशाल रक्तदान शिविर

पंचकूला। केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर के जन्मदिवस पर पंचकूला सेक्टर 16 स्थित अग्रवाल भवन में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने शिविर में शिरकत कर रक्तवीरों का उत्साहवर्धन करते हुए रक्तदाताओं को उनके निःस्वार्थ और मानवीय योगदान के लिए हृदयपूर्वक धन्यवाद एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन एक ओर जहां जनसेवा के प्रभावशाली माध्यम बनते हैं, वहीं दूसरी ओर यह केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल जैसे दूरदर्शी जनप्रतिनिधियों की सामाजिक चेतना, मानवीय मूल्यों के प्रति उनकी सजगता तथा प्रेरक नेतृत्व को दर्शाते हैं।

जन्मदिवस जैसे विशेष अवसरों को जनकल्याण से जोड़ना निःसंदेह एक सराहनीय और प्रेरणास्पद पहल है, जो समाज में सेवा, सहयोग और सकारात्मक सोच को प्रोत्साहित करती है। मानवता की सेवा के इस पावन प्रयास में सहभागी बनकर आत्मिक संतोष की अनुभूति हुई।