नसीराबाद। समीपवर्ती बाघसुरी गांव में गुरुवार को हुई बारिश से पंचायत समिति के आगे मसूदा रोड की रपट पर पानी उफना गया।
सुबह से शुरू हुआ बारिश का दौर दोपहर बाद तक बना रहा। इसके बाद रिमझिम फुहारों के बीच रह रहकर तेज और धीमी बारिश ने कोढ में खाज का काम किया। सुबह काम पर निकलने वाले लोग रपट पर पानी चलने से वापस लौटने को मजबूर हो गए। कई जगह तो बरसाती पानी के बहाव ने खेतों में रास्ता बना लिया। बनेवडा गांव की ओर से आने वाले वाला बरसाती पानी श्रीबालाजी पेट्रोल पंप के समीप से होता हुआ न्यारा तालाब की ओर बढता है।
वर्तमान में न्यारा तालाब भी लबालब होने की स्थिति में आ गया है। बारिश के कारण भवानीखेडा से मसूदा और विजय नगर की तरफ जाने वाले एमडीआर 79 मार्ग जगह जगह क्षतिग्रस्त होने से वाहनों का आवागमन सीमित हो गया है। सडक का डामर पानी के बहाव के साथ बह जाने से कीचड के हालात बने हुए हैं।