बून्दी जिले में प्रगति प्रसार अधिकारी देवराज मीणा 20000 रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

0

बून्दी। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बूंदी जिले में मंगलवार को पंचायत समिति हिण्डोली के प्रगति प्रसार अधिकारी देवराज मीणा को विकास अधिकारी पीयूष कुमार जैन के नाम पर 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि एसीबी चौकी बून्दी को परिवादी ने शिकायत की कि अधिकारी मीणा एवं जैन द्वारा ग्राम पंचायत बडगांव पंचायत समिति हिण्डोली के निरीक्षण की एवज में 35 हजार हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहे हैं।

इस पर एसीबी टीम ने जाल बिछाया और आरोपी मीणा को विकास अधिकारी जैन के नाम पर परिवादी से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी द्वारा परिवादी से प्राप्त की गई रिश्वत राशि आरोपी कार्यालय से आरोपी के बैठने वाली कुर्सी के आगे रखी टेबल की रेक से प्राप्त की गई।

इस मामले में विकास अधिकारी जैन का नाम भी सामने आया है, बताया जा रहा है कि मीणा ने रिश्वत विकास अधिकारी जैन के निर्देश पर ली थी। फरार आरोपी विकास अधिकारी जैन के खिलाफ भी एसीबी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसीबी महानिरीक्षक सत्येंद्र कुमार के देखरेख में आरोपी से पूछताछ तथा कार्रवाई जारी है।