अजमेर। गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रप्रेम दर्शाने के लिए अधिकांश लोग राष्ट्रध्वज को जेब में रख लेते हैं व वाहन पर भी लगाते है। कई बार तो राष्ट्रध्वज बच्चों को खेलने के लिए दे देते है। इसका परिणाम यह देखने को मिलता है कि राष्ट्रध्वज अगले दिन ज़मीन पर फटा हुआ, गंदगी व कूड़े-कचरे में पडा मिलता है। जबकि देश की आन-बान और शान तिरंगा जिसके लिए कितने ही क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया।
इन घटनाओं से राष्ट्रप्रेमियों की भावनाएं आहत होती हैं। इसलिए राष्ट्रीय कर्तव्य भावना के रूप में बीते 16 साल से हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करे’ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत अजमेर में विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों व विद्यालय प्रधानों को ज्ञापन सौंपा गया साथ ही पिछले 15 दिनों में समिति के स्थानीय कार्यकर्ता एवं धर्मप्रेमी इस अभियान में सहभागी हुए। अजमेर शहर में इस विषय पर जागृति अभियान भी चलाया गया।
इस अभियान के तहत अजमेर कलक्टर लोकबंधु, एसपी वंदिता राणा, संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त दीप्ती शर्मा, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन अजमेर के प्रिंसिपल आदि को ज्ञापन सौंपकर राष्ट्रध्वज का अनादर रोकने के लिए उचित प्रयास करने का आग्रह किया गया। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने समिति से इस बारे में मुख्यमंत्री के नाम से भी ज्ञापन देने का आग्रह किया।
अजमेर के वृंदावन पब्लिक स्कूल, टर्निंग पॉइंट पब्लिक स्कूल आदि को भी राष्ट्रध्वज का सम्मान बनाए रखने के लिए आवाहन ज्ञापन सौंपा गया। यह अभियान केवल अजमेर तक सीमित ना रहकर देश भर में चलाया जा रहा है।इस अवसर पर समिति के भंवर सिंह राठौड, सनातन संस्था के सुगंध मिश्रा, चंद्रा लालवानी, धर्मप्रेमी लव तामरा सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।




