नवसंवतसर पर बदली शहर की फिजां, अजमेर में हिन्दू नववर्ष की धूम

आनासागर चौपाटी पर विक्रम मेले में जुटी भीड
प्रमुख चौराहों को सजाया, घरों पर फहराई ध्वजा
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मनाया स्थापना दिवस
अजमेर। हर साल की तरह इस बार भी अजमेर शहर में सनातन धर्म के अनुसार विक्रम संवत 2081 की पहली तारीख चैत्र शुुक्ल प्रतिपदा 9 अप्रेल मंगलवार को नवसम्तसर धूमधाम से मनाया गया। रात 12 बजते ही सोशल मीडिया पर हिन्दू नव वर्ष की बधाईयां और शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू हुआ जो सोमवार शाम तक जारी रहा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना भी वर्ष प्रतिपदा को हुई थी। समस्त शाखा स्थलों पर स्वयंसेवक एकत्र आए तथा ध्वज प्रमाण किया गया। विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सुबह प्रमुख चौराहों से गुजरने वाले आमजनों के तिलककर मोली बांधी, उन्हें नीम की पत्ती, काली मिर्च व मिश्री का प्रसाद वितरण कर नववर्ष की बधाई दी।

नवसम्वतसर समारोह समिति अजयमेरु के अध्यक्ष निरंजन शर्मा ने बताया कि शहर के चौराहों को आकर्षक रूप से सजाया गया। पूर्व संध्या पर ये चौराहे झिलमिल रोशनी से जगमग नजर आए। घरों पर ध्वजा फराई गई तथा हिंदू पंचाग का वितरण किया गया। सनातन संस्कृति के अनुरूप अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में पूर्व संध्या पर सोमवार शाम आनासागर चौपाटी पर विक्रम मेले का शहरवासियों ने लुत्फ उठाया।

मेले में महिलाओं ने रंगोली बानाकर दीप प्रज्वलित किए। देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बांध दिया। नासिक के कलाकारों ने ढोल वादन और नृत्य पेश किए। महाकाल की सवारी व शिव बारात में सर्व समाज की ओर से 13 झांकियां सजाई गई। इसमें भगवान श्रीराम, भारत माता, नौ देवियों की झांकियां प्रमुुख रही। मेले के दौरान बच्चों ने उंट और घोडे की सवारी की। व्यंजनों की स्टालों पर खूब भीड देखी गई। झील किनारे किए गए दीपदान से दीपक पानी में टिमटिमाते दिखे।

अर्घ्य प्रदान कर सूर्य भगवान का स्वागत

संस्कार भारती अजयमेरु ने विक्रम संवत 2081 के उपलक्ष्य में लेक फ्रंट आनासागर पर प्रभाती भजन गायन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां भारती के चित्र के समक्ष संस्था अध्यक्ष मधुलिका नाग व क्षेत्र प्रमुख डॉ सुरेश बबलानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संगीत सभा में राहुल नायक ने श्रीराम पर आधारित भजन प्रस्तुत किए। उनके साथ तबले पर यश शर्मा ने संगत दी। गायन में सहयोग हर्ष फुलवरिया का रहा। संगीत सभा के आयोजन के साथ-साथ सूर्य की प्रथम रश्मि को उपस्थित जन समूह के द्वारा अर्घ्य प्रदान कर सूर्य भगवान का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में संस्था के कार्यक्रम संयोजक अरविंद शुक्ला, सह संयोजक अनिल सिंघल, महेंद्र जैन मित्तल, प्रांत कोषाध्यक्ष नंदलाल शर्मा, प्रांत सह महामंत्री योगबाला वैष्णव, कार्यक्रम की सहसंयोजिका सुमन वैष्णव, कृष्ण मोहन रंगा, संजय सेठी, रंजना समेत शहर के गणमान्य जन उपस्थित थे। मंच संचालन महामंत्री कृष्ण गोपाल पाराशर ने किया। उपस्थित जन्म समूह को आगामी लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय हित में शत प्रतिशत मतदान करने का आवाहन क्षेत्र प्रमुख डॉक्टर सुरेश बबलानी ने किया।

50 चिकित्सक एवं मेडिकल स्टूडेंट ने किया रक्तदान

नवसंवत्सर के मौके पर नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन अजयमेरु इकाई के सान्निध्य में मेडिकल स्टूडेंटट के तीन समूहों ने सुबह 8 बजे से 9:30 बजे तक जेएलएन मेडीकल कालेज के पोर्च, अस्पताल अधीक्षक कक्ष के पास तथा काॅलेज के सामने रुद्रदत्त मिश्रा सर्किल पर साज-सज्जा का तिलक कर स्वागत-अभिनन्दन किया।

सुबह 10 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक ब्लड बैंक के पास थैलेसीमिया वार्ड में 50 चिकित्सक एवं मेडिकल स्टूडेंट ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। रक्तदाताओं को संगठन की ओर से प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इससे पहले डाॅ शशिकुल भास्कर, अतिरिक्त प्रधानाचार्य, डाॅ अनिल सामरिया, वरिष्ठ आचार्य (मेडिसिन) तथा एनएमओ राजस्थान के प्रदेशउपाध्यक्ष डाॅ.राजेश खत्री ने भारत माता व ऋषि धन्वन्तरि के चित्र पर माल्यार्पण कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर एनएमओ के प्रमुख चिकित्सक, स्टूडेंट, डाॅ महादेव सोलंकी, डाॅ बाबूलाल शर्मा, डाॅ लीलाधर पालीवाल, डाॅ हितेश गर्ग, डाॅ सौरभ अवस्थी, डाॅ उमेश चौधरी, डाॅ श्रवण, डाॅ रामानुज, डाॅ अक्षय जैन, डाॅ आशुतोष, लोकेन्द्र विद्यार्थी व उनके सहयोगी साथियों का श्रेष्ठ योगदान रहा।

भारत विकास परिषद् द्वारा मनाया गया नव संवत्सर उत्सव

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर भारत विकास परिषद अजमेर मुख्य शाखा की ओर से वैशाली नगर तिराहे भारत माता की आरती का आयोजन किया तथा देशभक्ति के गीतों के साथ नव संवत्सर समारोह उत्साह पूर्वक मनाया गया। परिषद के सदस्यों ने नगर वासियों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया तथा मिश्री, तुलसी एवं कालीमिर्च का प्रसाद वितरित किया।

सांसद भागीरथ चौधरी ने परिषद के सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पिछले कई दशकों से परिषद पूरे देश में नवसंवत्सर जन सहभागिता के साथ उत्साह के साथ मनाती है तथा संस्कृति के प्रति जागरूक करती है। नवसंवत्सर समारोह समिति के अध्यक्ष निरंजन शर्मा ने परिषद के सदस्यों के साथ मिलकर पोस्टर, पत्रक तथा स्टीकर वितरित किए। शाखा अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गोयल ने कहा कि परिषद के सदस्यों ने नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर अपने-अपने घरों के द्वार पर बादंनवार लगाकर तथा दीपकों की जगमग से पूरे शहर में उल्लास का संदेश दिया है।

इस अवसर पर परिषद के प्रांतीय महासचिव आनंद सिंह राठौड़, अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग , गिरीश गर्ग परिषद के जिला समन्वयक दिलीप पारीक, प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य सुरेश गोयल, राधेश्याम अग्रवाल, डॉ सुरेश गाबा, डॉ हरीश बेरी, महिला संयोजक राजेश गाबा, भारती कुमावत, वित्त सचिव लक्ष्मी नारायण बंसल, पूर्व अध्यक्ष संजय शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

विद्यार्थियों के लिए निशुल्क बुक बैंक शुरू

भारत विकास परिषद अजमेर मुख्य की ओर से नव सम्वत्सर के अवसर पर विद्यार्थियों तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यार्थियों के लिए बुक बैंक की स्थापना की गई। सुखद सारस्वत ने प्रकल्प प्रभारी बरखा बेरी को छठी कक्षा की पुस्तकें भेंट कर बुक बैंक का उद्घाटन किया। बरखा बेरी ने कहा कि इस बुक बैंक से कक्षा 6 से 12 तक का कोई भी विद्यार्थी तथा प्रतियोगी परीक्षा का अभ्यार्थी बीके कॉल नगर स्थित चिंतन एकेडमी से निशुल्क पुस्तकें प्राप्त कर सकता है एवं दान कर सकता है। इस बुक बैंक के माध्यम से विद्यार्थियों को अंग्रेजी और हिंदी माध्यम की प्राइवेट तथा सरकारी विद्यालयों की पुस्तकें प्राप्त करने में मदद मिलेगी।