आईएएस वी श्रीनिवास राजस्थान के मुख्य सचिव नियुक्त

जयपुर। राजस्थान सरकार ने केंद्र से प्रतिनियुक्ति से लौटने पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी वी श्रीनिवास को राज्य का मुख्य सचिव नियुक्त किया है।

राज्य के संयुक्त शासन सचिव डा धीरज कुमार सिंह ने राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े की अनुमति से रविवार को इस आशय के आदेश जारी किए। आदेश के अनुसार श्रीनिवास अपने पद के साथ ही अगले आदेश तक राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम लिमिटेड, उदयपुर और मुख्य आवासीय आयुक्त, नई दिल्ली का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे।

श्रीनिवास की नियुक्ति सुधांश पंत के स्थान पर की गई है। पंत को केंद्र में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में सचिव के पद पर प्रतिनियुक्ति पर बुलाया गया है।