आईसीसी ने मैच-फिक्सिंग के आरोपी डेवन थॉमस पर लगाया प्रतिबंध

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी डेवन थॉमस पर भ्रष्टाचार-रोधी संहिता के उल्लंघन के सात मामले दर्ज किए हैं।

आईसीसी ने मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में बताया कि उसने श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी), अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और कैरिबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) की ओर से थॉमस को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।

थॉमस पर लंका प्रीमियर लीग 2021 में मैचों के परिणाम, प्रगति, आचरण या अन्य पहलुओं को अनुचित तरीके से फिक्स करने, फिक्स करने का प्रयास करने का आरोप है। इसके अलावा उनपर लंका प्रीमियर लीग 2021, अबू धाबी टी10 2021 और सीपीएल 2021 में मिले फिक्सिंग के प्रस्तावों का खुलासा न करने सहित अन्य आरोप भी लगाए गए हैं।

वेस्ट इंडीज के इस विकेटकीपर ने दिसंबर 2022 में खेला ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट पदार्पण करते हुए अपना आखिरी मैच खेला था। उन्होंने अपने देश के लिए 21 एकदिवसीय, 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय और एक टेस्ट मैच खेला हैं। आईसीसी ने थॉमस को आरोपों पर स्पष्टीकरण देने के लिये 23 मई से 14 दिन का समय दिया है।