नई दिल्ली। रिलायंस समूह की दूरसंचार कंपनी जियो ने बुधवार को जियोभारत सीरीज में नए सेफ्टी-शील्ड फीचर के साथ नया फोन पेश किया।
दिल्ली में आयोजित चार दिवसीय इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 के पहले दिन रिलायंस जियो ने इस पावरपैक्ड मोबाइल फोन के फीचर्स से पहली बार रू-ब-रू कराया। फोन की खासियत है कि हमेशा कनेक्टेड रहने के साथ, यह रिश्तेदारों को स्कैम और फ्रॉड से सुरक्षा देगा। इसे खासतौर पर बच्चों, महिलाओं और बुज़ुर्गों की सुरक्षा और कनेक्टिविटी के लिए एक स्मार्ट सॉल्युशन के तौर पर डिज़ाइन किया गया है। इसकी कीमत 799 रुपए होगी।
कंपनी ने बताया कि ग्राहकों को अनजान व्यक्तियों के झांसे से बचाने के लिए जियोभारत में यह सुविधा दी गई है कि कौन कॉल या मैसेज कर सकता है और कौन नहीं, इसे आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है। इंटरनेट की अवांछित साइटों और कंटेंट को भी बच्चों तक पहुंचने से रोका जा सकता है। सात दिन तक के बैटरी बैकअप वाला जियोभारत, फोन की बैटरी व हेल्थ के बारे में भी लगातार जानकारी उपलब्ध कराता है।
रिलायंस जियो के प्रेसिडेंट सुनील दत्त ने इसे पेश करते हुए कहा कि हमारा मानना है कि तकनीक ऐसी होनी चाहिए जो हर भारतीय को कनेक्ट करने के साथ उनकी सुरक्षा भी करे। जियोभारत सेफ्टी-फर्स्ट सॉल्युशन इसी उद्देश्य से बनाया गया है। यह सिर्फ एक फोन फीचर नहीं बल्कि एक सुरक्षा नवाचार है जो परिवारों को आसान और किफायती तरीके से मानसिक शांति देगा। जियो ने दिखाया है कि तकनीक लाखों लोगों के लिए रोजमर्रा की जिंदगी को सुरक्षित और सरल बना सकती है।
नए जियो भारत सेफ्टी-फर्स्ट फोन जियो स्टोर्स, प्रमुख मोबाइल आउटलेट्स, जियोमार्ट, अमेज़न और स्विगी इंस्टामार्ट पर उपलब्ध हैं।