बड़वानी में मैगी खिलाने के बहाने मासूम बच्ची से रेप, आरोपी अरेस्ट

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में मैगी खिलाने के बहाने घर बुलाकर छह साल की मासूम से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पानसेमल थाना प्रभारी मंसाराम वगेन के मुताबिक बच्ची की मां की शिकायत पर आरोपी पीयूष जैन (22) को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को कल न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आरोपी कपड़े की दुकान में सेल्समेन का काम करता है।

आरोपी ने पिछले दिनों बच्ची को मैगी बना कर खिलाने के बहाने बुलाया था। बच्ची के आने पर उसने उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। बच्ची की मां ने दरवाजा अंदर से बंद देखकर खटखटाया और उसे घर ले गई। घर में बच्ची ने उसे घटनाक्रम बताया, जिस पर उसकी मां ने पुलिस को शिकायत की थी। पुलिस ने बीएनएस की धारा 65(2), 351(3) पोक्सो और एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया था।