IPL 2023 : गेंदबाजों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स विजयी

हैदराबाद। दिल्ली कैपिटल्स ने गेंदबाजों के साहसी प्रदर्शन की बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद पर सात रन की रोमांचक जीत दर्ज की। दिल्ली ने सनराइजर्स के सामने 145 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में मेज़बान टीम 137 रन तक ही पहुंच सकी।

दिल्ली के ऊपरी क्रम ने एक बार फिर निराशाजनक प्रदर्शन किया, हालांकि मनीष पांडे (27 गेंद, 34 रन) और अक्षर पटेल (34 गेंद, 34 रन) ने छठे विकेट के लिये 69 रन की साझेदारी करके टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। यह स्कोर सनराइजर्स के लिए बहुत बड़ा साबित हुआ।

दिल्ली की कसी हुई गेंदबाजी के आगे सनराइजर्स के बल्लेबाज कभी भी हाथ नहीं खोल सके। हेनरिक क्लासेन 19 गेंद पर तीन चौकों और एक छक्के के साथ 31 रन की पारी खेलकर मेजबान टीम को जीत की ओर ले जा रहे थे, हालांकि 19वें ओवर में उनके आउट होने से मैच का रोमांच बढ़ गया।

सनराइजर्स को आखिरी ओवर में मात्र 13 रन बनाने की जरूरत थी, लेकिन क्रीज पर वाशिंगटन सुंदर और मार्को जैनसेन मौजूद थे। सुंदर ने पहली गेंद पर दो रन बनाए, हालांकि मुकेश कुमार ने अगली पांच गेंदों पर सिर्फ तीन रन देकर दिल्ली को जीत दिलाई।

पिछले मैच में सीज़न की पहली जीत दर्ज करने वाली दिल्ली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की जगह टीम में आए फिलिप सॉल्ट भले ही शून्य रन पर पवेलियन लौट गए, लेकिन मिचेल मार्श ने दूसरे ओवर में मार्को जैनसेन को चार चौके जड़ते हुए 19 रन बटोरे।

शुरुआती नौ गेंदों पर सिर्फ एक रन बनाने वाले वॉर्नर ने भी चौथे ओवर में बाहें खोलकर वाशिंगटन सुंदर को एक चौका और एक छक्का जड़ा। दोनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने दूसरे विकेट के लिये 38 रन की साझेदारी की, हालांकि इस साझेदारी के बाद दिल्ली की समस्याएं शुरू हुईं।

मार्श 15 गेंद पर 25 रन बनाकर टी नटराजन का शिकार हो गए, जिसके बाद सुंदर के एक ओवर ने मैच का रुख पलट दिया। सुंदर इस आईपीएल सीजन में अब तक एक भी विकेट नहीं ले सके थे, लेकिन उन्होंने आठवें ओवर में वॉर्नर (20 गेंद, 21 रन), सरफराज़ ख़ान (10 रन) और अमन हाकिम खान (चार रन) सहित तीन बल्लेबाजों को आउट करके दिल्ली की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया।

दिल्ली का स्कोर पलक झपकते ही 57/2 से 62/5 हो गया, जिसके बाद मनीष और अक्षर ने पारी को संभाला। अक्षर को तेज खेलने में संघर्ष करना पड़ा, हालांकि मनीष ने 11वें ओवर में उमरान मलिक की गेंद पर चौका लगाकर दबाव कम किया।

अक्षर और मनीष के बीच छठे विकेट के लिए 69 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। अक्षर ने 17वें ओवर में मयंक मारकांडे को तीन चौके लगाकर पारी की रफ्तार बदलना चाही, हालांकि वह 34 गेंद पर 34 रन बनाकर अगले ओवर में भुवनेश्वर का शिकार हो गए।

भुवनेश्वर और नटराजन ने आखिरी तीन ओवरों में दिल्ली को रन बटोरने का मौका नहीं दिया, जिसके कारण दिल्ली को तीन रनआउट भी देखने पड़े। मनीष 27 गेंद पर दो चौकों की मदद से 34 रन बनाकर 19वें ओवर में रनआउट हो गए, जबकि 20वें ओवर में आनरिक नॉर्खिया और रिपल पटेल रनआउट हुए। कुलदीप यादव ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर दिल्ली के लिए पारी का सकारात्मक अंत किया।

दिल्ली के बल्लेबाजों ने बड़ा स्कोर नहीं बनाया था लेकिन उसके गेंदबाज पहले ओवर से ही सनराइजर्स पर हावी रहे। इशांत शर्मा ने पहले ही ओवर में एक मौका भी बनाया, हालांकि स्लिप में खड़े मिचेल मार्श शून्य रन पर खेल रहे मयंक का कैच नहीं पकड़ सके।

दूसरे छोर से हैरी ब्रूक को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा और वह 14 गेंद पर सात रन बनाकर पावरप्ले के आखिरी ओवर में आनरिक नॉर्खिया का शिकार हो गए। दिल्ली के गेंदबाजों ने पावरप्ले के बाद भी अनुशासन बनाए रखा और 27 गेंदों तक सनराइजर्स के बल्लेबाजों को कोई बाउंड्री नहीं लगाने दी।

मयंक ने अंततः 11वें ओवर में मार्श को चौका लगाकर दबाव हटाना चाहा, लेकिन अगले ही ओवर में वह लॉन्ग ऑन को कैच देकर आउट हो गए। सनराइजर्स की समस्याएं यहां समाप्त नहीं हुईं और इशांत ने 13वें ओवर में राहुल त्रिपाठी (21 गेंद, 15 रन) को विकेटकीपर फिलिप सॉल्ट के हाथों कैचआउट करवा दिया।

दिल्ली ने मैच पर शिकंजा कसते हुए अभिषेक शर्मा (पांच) और एडेन मार्करम (तीन) को भी दहाई के आंकड़े तक पहुंचने से पहले पवेलियन भेज दिया। मार्करम के रूप में सनराइजर्स का पांचवां विकेट गिरने से दिल्ली काफी हद तक मैच में वापस आ गई, हालांकि क्लासेन अब भी पिच पर मौजूद थे।

सनराइजर्स को जब चार ओवर में 51 रन की दरकार थी तब क्लासेन ने नॉर्खिया के विरुद्ध एक चौका और एक छक्का लगाकर 13 रन बटोरे। सुंदर ने 18वें ओवर में उनका साथ दिया और सनराइजर्स 18 रन बटोरने में सफल रही। सनराइजर्स ने 19वें ओवर में भी 10 रन बनाये, हालांकि इस ओवर में नॉर्खिया ने क्लासेन का विकेट चटका लिया।

सनराइजर्स को आखिरी छह गेंद पर सिर्फ 13 रन की जरूरत थी लेकिन क्रीज पर दो गेंदबाजी ऑलराउंडर मौजूद थे। मुकेश ने इस ओवर में अनुशासनात्मक गेंदबाजी की और मात्र पांच रन देकर अपनी टीम को दो मैचों में दूसरी जीत दिलाई।

अपने शुरुआती पांच मैचों में हार का मुंह देखने वाली दिल्ली के अब सात मैचों में चार अंक हो गए हैं। वह तालिका में सबसे नीचे होने के बावजूद अंकों के मामले में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स के बराबर आ चुकी है।