विराट पारी पर फिरा पानी, जीत के साथ अंकतालिका के शीर्ष पर राजस्थान

जयपुर। राजस्थान रायल्स के कप्तान संजू सैमसन (69) और जॉस बटलर (100 नाबाद) ने इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले में दूसरे विकेट लिए 148 रन की तेज भागीदारी कर रायल चैलेंजर्स बैंगलूरु के खिलाफ अपनी टीम को छह विकेट से जीत दिलाने के साथ अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर काबिज कर दिया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 184 रन बनाए जिसके जवाब में राजस्थान ने विजय लक्ष्य पांच गेंद शेष रहते चार विकेट पर 189 रन बनाकर हासिल कर लिया।

सवाई मानसिंह स्टेडियम पर विराट कोहली (113 नाबाद) ने अपने आईपीएल करियर का सर्वाधिक स्कोर बनाया जो इस स्टेडियम पर किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है मगर संजू सैमसन और जॉस बटलर ने आरसीबी के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए विजय लक्ष्य को बौना कर दिया।

हालांकि आरसीबी की तरह राजस्थान के भी तीन विकेट जल्दी जल्दी आउट हुए मगर बटलर और शिमरान हेटमायर (11 नाबाद) ने टीम को लगातार चौथी जीत दिला कर ही सांस ली। बटलर ने अपना शतक और जीत के लक्ष्य को छक्के के साथ पूरा किया।

राजस्थान का पहला विकेट पारी की दूसरी गेंद पर ही गिर गया था और उसका स्कोरबोर्ड चला भी नहीं था मगर संजू और बटलर ने आरसीबी के गेंदबाजों का दिलेरी के साथ सामना किया और आरसीबी के मुकाबले रन गति को बढा कर बनाये रखा। पारी के 15वें ओवर में संजू का विकेट गिरने के बाद आरसीबी के गेंदबाजों के हौसलों में इजाफा हुआ और रियान पराग (4) और ध्रुव जुरेल (2) को सस्ते में आउट कर अपनी टीम के लिए संभावनाओं के कपाट खोले मगर बटलर और हेटमायर ने आरसीबी की उम्मीदों पर तुषारापात करते हुए उसे अंकतालिका में आठवें स्थान पर ही रहने को मजबूर कर दिया।

इससे पहले विराट और फाफ डुप्लेसी (44) के साथ 125 रन की शतकीय भागीदारी की मदद से राजस्थान ने तीन विकेट पर 183 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर लिया था। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की सलामी जोड़ी ने आक्रामक शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने पहले 14 ओवर में 125 रन ठोक कर बड़े स्कोर का संकेत दे दिया था।

डुप्लेसी केओवर की पहली गेंद पर फिरकी गेंदबाज यजुवेंद्र चहल का शिकार बने जिसके बाद आखिरी के छह ओवर के खेल में विराट ने अपनी रफ्तार बढाई और मैदान के चारों ओर चौकों छक्कों की बौछार कर दी। उन्होंने अपनी शतकीय परी में 72 गेंद खेल कर 12 चौके और चार ऊंचे छक्के लगाए।

उन्होंने पारी के आखिरी गेंद पर भी गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचा हालांकि डुप्लेसी के बाद दूसरे छोर पर उन्हें अपेक्षित मदद नहीं मिली वरना आरसीबी का स्कोर 200 के करीब पहुंच सकता था। ग्लेन मैक्सवेल मात्र एक रन बना पाए जबकि साैरभ चौहान ने नौ रनों का योगदान दिया। कैमरून ग्रीन पांच रन बना कर नाबाद लौटे।

यजुवेंद्र चहल राजस्थान के सर्वाधिक सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 34 रन देकर मेहमान टीम के दो बल्लेबाजों को आउट किया वहीं नांद्र बर्गर ने मैक्सवेल का उपयोगी विकेट झटका।