छत्तीसगढ़ में वरिष्ठ IPS रतनलाल डांगी पर यौन उत्पीड़न के आरोप

रायपुर। छत्तीसगढ़ में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रतनलाल डांगी गंभीर आरोपों के घेरे में हैं। पुलिस विभाग में पदस्थ एक उप निरीक्षक की पत्नी ने उन पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि पिछले सात वर्षों से डांगी लगातार उसका शोषण कर रहे हैं।

पीड़िता ने बीते 15 अक्टूबर को पुलिस मुख्यालय पहुंचकर औपचारिक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने कहा कि वर्ष 2017 में कोरबा में डांगी से मुलाकात के बाद उनके बीच संपर्क शुरू हुआ था। उस समय डांगी वहां एसपी पद पर तैनात थे। बाद में सोशल मीडिया और वीडियो कॉल के जरिए बातचीत बढ़ती गई। शिकायत के मुताबिक, राजनांदगांव, सरगुजा और बिलासपुर में आईजी पद पर रहने के दौरान डांगी ने उसे परेशान करना शुरू किया।

महिला का आरोप है कि डांगी उसे पत्नी की गैरमौजूदगी में बंगले पर बुलाते थे और इंकार करने पर तबादले की धमकी देते थे। चंद्रखुरी पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में ट्रांसफर के बाद भी वे वीडियो कॉल के जरिए सुबह से देर रात तक संपर्क में रहने का दबाव बनाते रहे। महिला ने दावा किया है कि उसके पास कई डिजिटल साक्ष्य और आपत्तिजनक सामग्री मौजूद हैं।

आईपीएस रतनलाल डांगी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है और कुछ नहीं। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता महिला उन्हें ब्लैकमेल करने और बदनाम करने की कोशिश कर रही है। डांगी के अनुसार उन्होंने इस संबंध में पहले ही वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत दी थी, जिसके बाद महिला ने पलटवार करते हुए यह मामला उठाया है।

इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला और पुरुष के बीच सीनियर अफसर को लेकर बातचीत हो रही है। इस मामले की जांच की जिम्मेदारी आईजी आनंद छाबड़ा को सौंपी गई है। जांच टीम में महिला अफसरों को भी शामिल किया गया है। इस मामले में जांच अधिकारी पहले महिला के बयान और डिजिटल साक्ष्य लेंगे, उसके बाद आईपीएस डांगी का पक्ष रिकॉर्ड किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि चाहे आईपीएस हो या आईएएस, अगर किसी पर आरोप लगता है तो उसकी जांच जरूर होगी। दोष सिद्ध होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मुख्यालय ने फिलहाल जांच रिपोर्ट को लेकर कोई समयसीमा तय नहीं की है। अधिकारियों का कहना है कि सभी पक्षों से बयान लेने के बाद ही रिपोर्ट तैयार की जाएगी।