पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में जैसलमेर से जब्बरा राम अरेस्ट

0

जैसलमेर। राजस्थान में जैसलमेर के सांकड़ा थाना क्षेत्र में खुफिया पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

राजस्थान अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के महानिरीक्षक विष्णुकांत ने सोमवार को बताया कि सीआईडी के खुफिया अधिकारी राज्य में जासूसी गतिविधियों पर लगातार नजर रख रहे थे। इसी दौरान उन्हें जानकारी मिली कि जैसलमेर जिले के सांकड़ा थाना क्षेत्र में नेडान गांव में जब्बरा राम मेघवाल (28) पिछले कुछ समय से सीमा पार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के सम्पर्क में है और देश की गोपनीय एवं सामरिक सूचनाएं सीमा पार पाकिस्तान खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेेंस (आईएसआई) को भिजवा रहा है। इसके बदले उसे मोटी धनराशि मिली हैं।

उन्होंने बताया कि खुफिया पुलिस ने आज तड़के उसे धर दबोंचा। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि वह सोशल मीडिया के जरिए लगातार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में था। वह लगातार पाकिस्तान में बैठे आईएसआई के हैंडलर्स को देश की सामरिक जानकारी से जुड़े हुए वीडियो भेज रहा था। उसे आगे गहन पूछताछ के लिये जयपुर लाया जा रहा है।

अन्य सूत्रों ने बताया कि पकड़े गए संदिग्ध जासूस से पूछताछ में पता चला कि वह महत्वपूर्ण सैन्य संस्थानों और सेना की गतिविधियों की जानकारी रखता था। यहां तक कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी वह पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में था और सेना के आवागमन की जानकारी साझा कर रहा था। उसे पाकिस्तान के स्थानीय एजेंट के मार्फ़त इसके खाते में धनराशि मिल रही थी। विभिन्न एजेंसियों द्वारा पूछताछ एवं मोबाइल तकनीकी जांच में यह भी साबित हुआ कि वह पैसों के बदले सेना की सामरिक जानकारी आईएसआई को दे रहा था।