जयपुर/झालावाड़। राजस्थान के झालावाड़ जिले में पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन करोड़ 15 लाख रुपए मूल्य की 1.574 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली स्मैक बरामद कर इस मामले में चार महिलाओं सहित छह लोगों को गिरफ्तार और दो मुख्य सरगना को हिरासत में लिया है।
जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने इस बड़ी सफलता का खुलासा करते हुए मंगलवार को बताया कि तस्करों ने अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए महिलाओं और मासूम बच्चों को ढाल बनाया। कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दो पुरुष और चार महिलाओं सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि इस गोरखधंधे के दो मुख्य सरगना भी पुलिस की गिरफ्त में हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में संगठित अपराध और विशेष रूप से मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे एक व्यापक अभियान के तहत पुलिस थाना असनावर की विशेष टीम ने सूचना के आधार पर अकलेरा रोड पर नाकाबंदी की। देर रात एक संदिग्ध इको कार को रुकवाकर उसकी तलाशी लेने पर उसमें सवार दो पुरुष और चार महिलाएं बेहद घबराए हुए थे।
एक महिला की गोद में एक छोटा बच्चा भी था, जिसे देखकर पहली नजर में किसी को शक नहीं हुआ। हालांकि पुलिस टीम की पैनी नजरों ने संदिग्ध गतिविधियों को भांप लिया। नियमानुसार गाड़ी की गहन तलाशी लेने पर सीटों के नीचे और अन्य गुप्त स्थानों पर छुपाकर रखी गई 1.574 किलोग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 3 करोड़ 15 लाख रुपए आंकी गई है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे इस खेप को घाटोली निवासी हेमंत तंवर से लेकर आए और जयपुर के रामनगर में रहने वाले राजू उर्फ राजेश नामक व्यक्ति को सौंपने जा रहे थे।
पुलिस ने तुरंत दो अलग-अलग टीमों का गठन किया। एक टीम ने घाटोली में दबिश देकर मुख्य आपूर्तिकर्ता हेमंत तंवर को धर दबोचा वहीं दूसरी टीम ने जयपुर पहुंचकर राजू उर्फ राजेश को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस अधीक्षक कुमार ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे अक्सर महिलाओं और बच्चों को साथ लेकर चलते थे ताकि रास्ते में पुलिस की चेकिंग से बचा जा सके और किसी को उन पर संदेह न हो।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ की खरीद और खपत कहां-कहां की जानी थी और इस तस्करी नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। गिरफ्तार और हिरासत में लिए गए आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है, जिससे इस अवैध धंधे की जड़ों तक पहुंचा जा सके।
मामले में पुलिस ने आरोपी गोरधन (27) निवासी कंवरपुरा थाना घाटोली और फुलचंद भील (35), अंजना बाई (23), कैला बाई (40), ममता (28) और गीता बाई (35) निवासी झीकडिया थाना घाटोली को गिरफ्तार कर आरोपी हेमंत तंवर निवासी दुर्जनपुरा हाल घाटोली और राजु उर्फ राजेश पुत्र लालाराम सांसी (45) निवासी रामनगर जयपुर को हिरासत में लिया है।