कोडरमा। झारखंड के कोडरमा जिले में पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके चचेरे भाई के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने गुरुवार को बताया कि बुधवार की सुबह तिलैया डैम ओपी क्षेत्र के सिंगारडीह खेल मैदान से एक युवक का शव बरामद हुआ था। मृतक की पहचान हड़ाही पंचायत के 30 वर्षीय गोवर्धन साव उर्फ मोदी साव के रूप में हुई। उसकी हत्या पत्थर से कुचलकर की गई थी। पुलिस ने कॉल डिटेल और लोकेशन के आधार पर जांच शुरू की और इसी क्रम में गांव के ही अजय पासवान को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में अजय ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने स्वीकार किया कि उसने अपने भाई अनिकेत पासवान के साथ मिलकर बबिता देवी के पति गोवर्धन की हत्या की। अजय ने बताया कि मृतक की पत्नी बबिता और उसके बीच अवैध संबंध थे। बबिता पति से परेशान थी क्योंकि वह शराब पीकर घर लौटता और आए दिन मारपीट करता था। इसी कारण बबिता ने अजय को पति की हत्या करने के लिए उकसाया और पैसे देने का भरोसा भी दिलाया।
इसके बाद तीनों ने मिलकर योजना बनाई और गोवर्धन को बहला-फुसलाकर सिंगारडीह मैदान ले जाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है तथा हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, खून से सना पत्थर, कपड़े, मृतक का सिम और बबिता का एटीएम कार्ड भी जब्त कर लिया गया है।
गोवर्धन की शादी वर्ष 2016 में बबिता से हुई थी और वह चंदवारा क्षेत्र के एफसीआई गोदाम में मजदूरी करता था। उसके दो छोटे बच्चे हैं।