झूलेलाल जयन्ती महोत्सव : सिंधी समाज के 10 महानुभाव अजमेर सिंधु रत्न से सम्मानित

अजमेर। पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति के संयोजन में चेटीचंड पखवाडे़ के तहत मनाए जा रहे 16 दिवसीय कार्यक्रम के 5वें दिन शनिवार को सिंधी समाज महासमिति के तत्वावधान में सिंधु रत्न सम्मान समारोह रसोई बैक्विट हाॅल स्वामी कॉम्पलैक्स में आयोजित किया गया।

विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित करने वाले महानुभावों को श्री शांतानंद उदासीन आश्रम पुष्कर के महंत हनुमानरामजी के मुख्य अतिथित्य में अजमेर सिंधु रत्न सम्मान प्रदान किया गया।

इस अवसर पर महंत हनुमानराम ने कहा कि समाज की विभूतियों का सम्मान ना केवल उनका सम्मान मात्र है अपितु इससे युवा पीढ़ी को प्रेरणा भी मिलती है। उन्होंने कहा कि आजादी के समय विस्थापित होने के बाद यहां कठिन संघर्ष करते हुए आज विभिन्न क्षेत्रों में मुकाम हासिल किया। यह सिंधी समाज के लिए गर्व की बात है।

संयोजक गिरधर तेजवानी ने कहा कि हिंदुस्तान के दो टुकड़े होने के दौरान अपनी सभ्यता व संस्कृति की रक्षा के लिए जमीन-जायदाद समेत सब कुछ छोडकर सिंध प्रांत से अजमेर आए हमारे सम्माननीय बुजुर्गों ने अनेक कठिनाइयों का सामना करते हुए न केवल अपने आपको स्थापित किया, अपितु अपने व्यक्तित्व व कृतित्व से सिंधी समाज का नाम रोशन किया। हमें उन पर गर्व है।

महासमिति के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि गायन के क्षेत्र में मंघाराम बिरयानी, चिकित्सा के क्षेत्र में डाॅ. जयप्रकाश केवलानी, उद्योग के क्षेत्र में सुनील भगतानी, योग व एक्यूप्रेशर सेवा के क्षेत्र में दौलत थदानी, प्रशासनिक सेवा में प्रज्ञा केवलरामानी, महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में दिशा किशनानी, बैंकिग के क्षेत्र में एमटी वाधवानी व सरकारी सेवाओं में पूर्व आयकर अधिकारी टोपणदास शिवनानी, ज्योतिष के क्षेत्र में आत्माराम शर्मा, व्यापार के क्षेत्र में मोती जेठानी को सम्मान पत्र, माला व शाॅल पहनाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के आरंभ में आराध्य झूलेलाल एवं स्वामी हिरदाराम साहिब के चित्र पर माल्यार्पण एवं ज्योति प्रज्ज्वलन की गई। इस अवसर पर सांई बाबा मंदिर के ट्रस्टी महेश तेजवानी, देवस्थान विभाग के डिप्टी कमिश्नर गिरिश वच्छानी, पूर्व आरएस अधिकारी सुरेश सिंधी, राधा किशन आहूजा मौजूद थे। सिंधी समाज महासमिति के महासचिव हरी चंदनानी ने संचालन किया।धन्यवाद प्रेम केवलरमानी ने दिया।

सम्मान समारोह में प्रकाश जेठरा, हरकिशन टेकचंदानी, नारायणदास थदाणी, रमेश टिलवाणी, जोधा टेकचंदाणी, ओम हीरानंदाणी, प्रकाश छबलाणी, केटी वाधवानी, कमलेश शर्मा, डाॅ. भरत छबलानी, विनित लोहिया, डाॅ. लक्ष्मण हरचंदानी, कंचन खटवानी, दीपा पारवानी, प्रिेयंका किशनानी, मनीष प्रकाश, कुसुम आर्य सहित समाज के कई गणमान्य नागरिक व समाजबंधु उपस्थित थे।

19 मार्च को आयोजित होने वाले दो कार्यक्रम

शाम 5 बजे सिन्धी समाज महासमिति संस्था द्वारा सास-बहूू, जेठानी-दौराणी किकेट प्रतियोगिता स्ट्राईक द ट्रर्फ पंचशील नगर ने होगी। संयोजक गायत्री गौरांग किशनानी रहेंगी।

शाम 6 बजे सिंधु ज्योति सेवा समिति संस्था की ओर से जवाहर रंगमंच पर नदार रंगारंग सिन्धी प्रोग्राम होंगे। अध्यक्ष मंघाराम भिरयाणी के निर्देशन में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।