झुंझुनूं के नवलगढ़ में पत्नी ने प्रेमी से करवाई पति की हत्या

झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का अपहरण करके उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है।

थानाधिकारी राधेश्याम सांखला ने सोमवार को बताया कि कैलाश मेघवाल की पत्नी संगीता पिछले चार वर्ष से उसे छोड़कर अपने लिव-इन साथी भास्कर के साथ रह रही थी।

संगीता के उकसाने पर भास्कर ने अपने साथियों के साथ मिलकर 20 अक्टूबर को कैलाश मेघवाल का अपहरण करके उसे बिड़ोदी जोहड़ के पास ले गए, जहां लोहे की सरियों से उसे बुरी तरह मारा, जिससे उसके दोनों पैर टूट गए और शरीर पर गंभीर चोटें आईं।

उन्होंने बताया कि आरोपी उसे मरा समझ कर वहां से चले गए। अगली सुबह राहगीरों ने उसे अधमरी हालत में देखा और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने जांच के बाद मामले का खुलासा करते हुए संगीता, संदीप भास्कर, प्रदीप सिंह, अमित मेघवाल और अशोक कुमार को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।