जम्मू कश्मीर में डॉक्टर और उसकी पत्नी अरेस्ट

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की जांच एजेंसी काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) ने मंगलवार को एक तलाशी अभियान के दौरान एक वरिष्ठ डॉक्टर और उनकी पत्नी को पेशेवर पदों का दुरुपयोग कर गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में हिरासत में लिया।

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार एनआईए अदालत के एक तलाशी वारंट पर कार्रवाई करते हुए सीआईके टीमों ने श्रीनगर, कुलगाम और अनंतनाग में चार स्थानों पर तलाशी ली। तलाशी के दौरान बुगाम कुलगाम निवासी और वर्तमान में शीरन बाग, श्रीनगर में रह रही शहज़ादा अख्तर और उनके पति डॉ. उमर फारूक भट को हिरासत में लिया गया। डॉ. भट वर्तमान में एसएमएचएस अस्पताल, श्रीनगर के सुपर स्पेशियलिटी विंग में तैनात हैं।

टीमों ने तलाशी में पांच मोबाइल फ़ोन, पांच सिम कार्ड, एक टैबलेट और कई डिजिटल एवं दस्तावेज़ी साक्ष्यों सहित आपत्तिजनक सामग्री ज़ब्त की। जांच के अनुसार, डॉ. उमर फारूक अपने आधिकारिक पद और सामाजिक प्रभाव का दुरुपयोग कर ऑनलाइन ढंग से गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल पाए गए।

जांच में यह भी सामने आया कि शहज़ादा अख्तर विशेष रूप से स्थानीय महिलाओं को ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यमों से कट्टरपंथ की ओर प्रेरित करने, विभाजनकारी बयानबाज़ी फैलाने और सामुदायिक संपर्क के बहाने संवेदनशील समूहों को प्रभावित करने में संलिप्त थीं। उनके प्रतिबंधित संगठन ‘दुख़्तरान-ए-मिल्लत’ से संभावित संबंधों की जांच जारी है।