श्रीनगर। जम्मू कश्मीर पुलिस ने पहलगाम हमले के लिए केंद्र सरकार को दोषी ठहराने वाले सेना के भगोड़े सिपाही के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस ने कहा कि 29 राष्ट्रीय राइफल्स के सिपाही दलहीर मुश्ताक सोफी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें उसने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लिए सरकार, सशस्त्र बलों और खुफिया एजेंसियों को दोषी ठहराया है।
इससे पहले 11 मार्च को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। सोशल मीडिया पर उसका वीडियो सामने आने तथा उसके पिता और चाचा द्वारा सत्यापित वीडियो के आधार पर गंदेरबल थाने में धारा 197(डी), 152 बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि वह लापता सैनिक ऑनलाइन जुए में शामिल था और उस पर 10 लाख रुपए से अधिक का कर्ज था। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
इस बीच पीआईबी फैक्ट चेक ने एक्स पर कहा कि भारतीय सेना के एक जवान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह केंद्र सरकार पर पहलगाम आतंकी हमले का आरोप लगा रहा है।
वीडियो में दिख रहा जवान भगोड़ा है और मार्च 2025 से अपनी ड्यूटी पर मौजूद नहीं है, न ही वह अपने परिवार के संपर्क में है। कृपया सतर्क रहें। ऐसे वीडियो के झांसे में न आएं।