जोधपुर की लंगड़ी दौड़ इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर में 600 से अधिक बच्चों ने लंगडी एक्सप्रेस कार्यक्रम में शनिवार को एक साथ दौड़ लगाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जोधपुर का नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करा दिया।

रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर संस्कार द्वारा रेलवे स्टेडियम में आयोजित अनोखे लंगड़ी एक्सप्रेस कार्यक्रम में राज्य की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भाग लिया और उन्होंने लंगड़ी दौड़ लगाकर सबका उत्साह दोगुना कर दिया।

इस अवसर पर दिया कुमारी ने कहा कि पारंपरिक खेल हमारी धरोहर हैं। जब हम इन्हें आगे बढ़ाएंगे, तब ये न केवल हमारी संस्कृति को जीवित रखेंगे बल्कि दुनिया में भी हमारी अलग पहचान बनाएंगे। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद करना चाहूंगी कि उन्होंने सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत की, जिसने बच्चों की छिपी प्रतिभा को उजागर करने का मंच दिया। हमें गर्व है कि हम राजस्थानी हैं।

क्लब के रोटेरियन विकास धाभाई (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर) के अनुसार इतनी बड़ी संख्या में एक साथ लंगड़ी दौड़ लगाने पर इस लंगड़ी एक्सप्रेस कार्यक्रम को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया। इस मौके उद्योग एवं वाणिज्य, युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री के के विश्नोई सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।