न्यायाधिपति देवेंद्र कच्छवाह के अजमेर आगमन पर अभिनंदन

अजमेर। न्यायाधिपति एवं राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष देवेंद्र कच्छवाह के अजमेर आगमन पर न्यायालय जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग अजमेर के अध्यक्ष अरुण कुमावत, सदस्य दिनेश चतुर्वेदी, सदस्य जयश्री शर्मा, कोर्ट रीडर मनीष जैन, रमेश वाधवानी, निजी सहायक विकास कोलीवाल, झब्बर सिंह, राजेश बैरवा, सुरेश प्रजापत, डीएमए हितेश शर्मा, डालचंद, भगवान सिंह सहित अन्य स्टॉफ ने उनका राजस्थानी परम्परा के अनुसार साफा बंधन व पुष्प बुके भेंट कर अभिनंदन किया।

इस मौके पर उनके साथ आए राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के न्यायिक सदस्य सुरेंद्र सिंह, सदस्य लियाकत अली का भी स्वागत किया गया। एक दिवसीय अजमेर संभाग के दौरे पर आए न्यायाधिपति कच्छवाह ने अजमेर में राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग की सर्किट बेंच व जिला आयोग अजमेर, नए जिले ब्यावर में आयोग की जिला बेंच गठन कर कोर्ट कैंप करने संबंधी जानकारी लेकर निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने आयोग में चल रहे पुराने परिवादों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निपटान के निर्देश भी दिए।