बेंगलूरु। कर्नाटक पुलिस ने सनसनीखेज रेणुकास्वामी हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में से एक कन्नड़ अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा को गुरूवार को पुलिस हिरासत में ले लिया गया। सुप्रीमकोर्ट ने इस मामले की आरोपी गौड़ा और अभिनेता दर्शन के साथ साथ अन्य सह-आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
पुलिस की एक टीम ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के कुछ ही घंटों के भीतर गौड़ा को उसके आवास से हिरासत में ले लिया। दर्शन की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। उसे कथित तौर पर दिन में कर्नाटक-तमिलनाडु सीमा पर पुनाजनूर चेक पोस्ट पर अपनी एसयूवी में यात्रा करते हुए देखा गया।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने निर्देश में इस बात पर ज़ोर दिया कि लोकप्रियता चाहे जितनी भी हो, सभी व्यक्ति कानून के समक्ष समान हैं। न्यायालय ने सभी आरोपियों को तत्काल हिरासत में लेने का आदेश देते हुए मुकदमे को त्वरित आधार पर चलाने के निर्देश भी दिए।
पुलिस के अनुसार दर्शन के एक प्रशंसक 33 वर्षीय रेणुकास्वामी की 9 जून, 2024 को गौड़ा को कथित तौर पर अश्लील संदेश भेजने के बाद हत्या कर दी गई थी। उनका शव बेंगलूरु के सुमनहल्ली में एक नाले के पास बरामद किया गया था।
जांचकर्ताओं का आरोप है कि चित्रदुर्ग के दर्शन फैन क्लब के सदस्य राघवेंद्र ने पीड़ित को अभिनेता से मिलने के बहाने आरआर नगर स्थित एक शेड में बुलाया जहाँ उसे प्रताड़ित कर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस का कहना है कि गौड़ा की भूमिका इस मामले में उकसाने वाली की थी। पुलिस ने दावा किया कि उसने दूसरों के साथ मिलकर साजिश रची और अपराध में भाग लिया।