करौली। राजस्थान में करौली में सट्टा किंग और दंगा मामले के आरोपी अमीनुद्दीन खान के अवैध व्यावसायिक परिसर पर बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी बुलडोजर कार्रवाई जारी रही।
नगर परिषद के दल ने भारी पुलिस सुरक्षा के बीच परिसर के तीन अवैध हिस्सों को ध्वस्त किया। कार्रवाई के दौरान शहर में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए थे।
करौली के उपखंड अधिकारी (एसडीएम) और कार्यवाहक नगर परिषद आयुक्त प्रेमराज मीना की मौजूदगी में नगर परिषद और पुलिस बल ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था के तहत कार्रवाई स्थल के साथ-साथ शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, मंदिरों और बगीचों पर भी पुलिसकर्मी तैनात किये गये थे। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त निगरानी रखी गई और अधिकारियों ने लगातार स्थिति की निगरानी की, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
कार्रवाई के मद्देनजर आसपास के क्षेत्रों में यातायात का प्रबंधन किया गया और आवश्यकतानुसार मार्गों को नियंत्रित रखा गया। पुलिस बल शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह मुस्तैद रहा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नियमों के विरुद्ध किसी भी प्रकार के निर्माण पर सख्ती जारी रहेगी। अवैध अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया नियमानुसार आगे भी जारी रखी जाएगी।



