अजमेर में किन्नर समाज को मिला श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का न्योता

अजमेर। एक तरफ जहां अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां परवान पर है वहीं इसका उल्लास देश के गली मोहल्लों और गांव ढाणी तक पहुंच चुका है। अक्षत लेकर घर घर तक निमंत्रण दिया जा रहा है। भक्त भी नित नए तरीके से राम लला के प्रति आस्था जता रहे हैं।

इसी क्रम में मंगलवार को विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं की टीम अयोध्या से आए पीले चावल लेकर देहलीगेट स्थित किन्नर समाज की हवेली पहुंची तो वहां उल्लास का वातावरण बन गया। रामलला के लिए मंगल गीत गाकर किन्नर समाज की ओर से आस्था प्रकट की गई। सभी कार्यकर्ताओं का तिलक कर उनकी आवभगत करने में कोई कसर नहीं छोडी।

हवेली में मौजूद किन्नर संध्या बाई, रचना बाई और काजल बाई आदि को परिषद कार्यकर्ताओं ने पीले चावल, रामलला का दुपट्टा और अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर का चित्र भेंट किया। मंदिर निर्माण के लिए जब निधि समर्पण महाअभियान चलाया गया था तब भी किन्नर समाज ने उसमें बढचढकर भाग लिया था।

किन्नर किरण बाई ब्यावर ने अपनी गद्दी पर सभी को बुलाकर निधि समर्पण महाअभियान चलवाया। अब न्योते के रूप में पीले चावल पाकर किन्नर समाज में उल्लास का माहौल है।आगामी 22 जनवरी को श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव किन्नर समाज भी मनाएगा।

इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत मंत्री शशिप्रकाश इंदौरिया, महानगर मंत्री संजय तिवारी, आनंद पुरोहित, राघवेन्द्र सिंह, दीपक काकानी, लोकेन्द्र दत्त ​मिश्रा, जितेन्द्र सिंह शेखावत, रवि आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।