किशनगढ़/अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ थाना क्षेत्र में पत्नी की हत्या करने के आरोपी पति रोहित सैनी की प्रेमिका को भी पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा ने बताया की संजू उर्फ संजना सैनी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार उसके पति रोहित सैनी ने पूछताछ के बाद बताया कि उसने प्रेमिका ऋतु सैनी के कहने पर अपनी पत्नी संजना को मौत के घाट उतार दिया। इस पर पुलिस ने ऋतु को भी गिरफ्तार कर लिया।
उल्लेखनीय है कि 11 अगस्त को पत्नी संजना के साथ अस्पताल से लौटने के दौरान पत्नी की हत्या करके झूठी वारदात की कहानी गढ़कर पुलिस को गुमराह करने वाले रोहित सैनी को पुलिस ने वारदात के कुछ ही घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया था। वारदात में शामिल उसके एक मित्र और उसके पास काम करने वाले एक किशोर को भी पुलिस ने निरुद्ध किया था।