मकर संक्रांति पर आनासागर पाथवे चौपाटी पर होगी पतंगबाजी

0

अजमेर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देशानुसार प्रथम बार नवाचार करते हुए मकर सक्रान्ति के पर्व पर राज्य में जयपुर के अतिरिक्त समस्त संभागीय मुख्यालयों एवं प्रमुख पर्यटन स्थलों यथा माउंट आबू एवं जैसलमेर में पतंगबाजी का आयोजन बुधवार 14 जनवरी को होगा।

कलक्टर लोक बन्धु ने बताया कि पतंगबाजी का आयोजन आनासागर पाथवे चौपाटी के पास बुधवार को सुबह 11 बजे किया जाएगा। पतंगबाजी की व्यवस्थाओं के लिए नगर निगम उपायुक्त कीर्ति कुमावत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इसके लिए गठित कमेटी में पर्यटक स्वागत केन्द्र के उप निदेशक अतिरिक्त नोडल अधिकारी तथा सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं उप निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय सदस्य होंगे।