अजमेर के तीन दर्जन से ज्यादा मेडिकल स्टोर भी ब्लॉक
सन्तोष खाचरियावास
अजमेर। राजस्थान गवर्नमेंट हैल्थ स्कीम यानी आरजीएचएस (RGHS) के बिलों में फर्जीवाड़े के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। राज्य सरकार ने बिलों में हेरफेर और फर्जी भुगतान उठाने की मंशा से अन्य अनियमितता बरतने पर राज्य के कई प्राइवेट अस्पतालों और मेडिकल स्टोरों के खिलाफ जांच बैठाते हुए उन्हें ब्लॉक कर दिया है।
इसका खामियाजा उन हजारों मरीजों को उठाना पड़ रहा है, जिनका उपचार इन अस्पतालों में जारी है। अब करनी उनकी भरनी इनकी…वाली स्थिति पैदा हो गई है। इन अस्पतालों में नियमित इलाज करा रहे मरीजों को अब यहां RGHS में इलाज नहीं देकर बैरंग लौटाया जा रहा है। इनमें अजमेर के तीन अस्पतालों समेत अजमेर के ही तीन दर्जन से ज्यादा मेडिकल स्टोरों को ब्लॉक कर दिया है।
अजमेर के ये अस्पताल
पंचशील नगर स्थित क्षेत्रपाल हॉस्पिटल, मेयो लिंक रोड स्थित जीना सीखो लाइफ केयर लिमिटेड, पीसांगन का श्रीश्याम हॉस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक सेंटर।
ये मेडिकल स्टोर ब्लॉक
अजमेर की फर्म दौलतराम शिवचरण दास खंडेलवाल, जेएलएन अस्पताल रोड की कृष्णा मेडिकल हॉल, वैशाली नगर के आरके हॉस्पिटल, सुभाष उद्यान के पास श्री एसएस आयुर्वेदिक, माकड़वाली रोड स्थित आरना मेडिकल, माकड़वाली रोड स्थित जोनेन हैल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, क्रिश्चियन गंज स्थित आर्या मेडिकोज, आनासागर सर्क्युलर रोड स्थित आर्या मेडिकोज, पुष्कर रोड स्थित पारस मेडिकल एंड जनरल स्टोर, जेएलएन अस्पताल रोड स्थित निर्मला भार्गव की फर्म मेडिकोज, सावित्री स्कूल के सामने नित्या मेडिकल एंड जनरल स्टोर, नगीना बाग स्थित श्री राधे गोविंद मेडिकल्स, जेएलएन अस्पताल बजरंगगढ़ चौराहा स्थित बालाजी फार्मा एंड सर्जिकल्स, ज्ञान विहार स्थित गुप्ता मेडिकोज, रामगंज स्थित सुमित मेडिकल एंड जनरल स्टोर, डिग्गी चौक स्थित आनंद मेडिकल, वैशाली नगर जनता कॉलोनी स्थित चंद्रा मेडिकोज, घूघरा स्थित चौधरी मेडिकल एंड जनरल स्टोर, जेएलएन अस्पताल के पास हिन्द मेडिकल स्टोर, स्टेशन रोड स्थित दवादोस्त फार्मा प्राइवेट लिमिटेड, जीपीओ के सामने केशव सुभाष आयुर्वेदिक स्टोर, सेंट फ्रांसिस हॉस्पिटल के पास इंडियन मेडिकल्स, रूपनगढ़ के शुभलक्ष्मी मेडिकल स्टोर, मदनगंज किशनगढ़ स्थित श्री करणी मेडिकल स्टोर, मदनगंज किशनगढ़ की कृष्णा श्री मेडिकल्स, किशनगढ़ स्थित खन्ना मेडिकल्स, मदनगंज किशनगढ़ के किशनगढ़ मेडिकल्स, सराधना स्थित चौधरी मेडिकल एंड जनरल स्टोर, केकड़ी की कृष्णा मेडिकल स्टोर, केकड़ी के उपाध्याय मेडिकल एंड जनरल स्टोर, केकड़ी के वैध किशोरीलाल कृष्ण दत्त व्यास, केकड़ी की गोविंद मेडिकल एंड जनरल स्टोर, केकड़ी के राघव मेडिकल एंड जनरल स्टोर, केकड़ी के टांक मेडिकल एंड जनरल स्टोर, ब्यावर के गणपति मेडिकॉर्नर, ब्यावर की गुड लाइफ मेडिकल एंड जनरल स्टोर, बिजयनगर के रिषभ आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर, जालिया द्वितीय स्थित गुरुकृपा मेडिकल एंड जनरल स्टोर, जेठाना के अंकित मेडिकल स्टोर, पीसांगन के श्रीश्याम मेडिकोज और पीसांगन के ही गीता मेडिकल एंड जनरल स्टोर को ब्लॉक कर दिया है।




