23 अप्रेल को काम्बेश्वर महादेव तीर्थ पर होगा सामूहिक विवाह

तखतगढ़(पाली)। श्री दक्ष प्रजापति कुमावत विकास सेवा संस्थान पाली, जालोर व सिरोही की कुमावत समाज धर्मशाला सुमेरपुर में आयोजित बैठक में आगामी 23 अप्रैल को कांबेश्वर महादेव कानकोलर में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियों और व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई।

सचिव दिनेश कुमावत ने बताया कि समाज में कुरीतियों को रोकते हुए कम खर्च में और सामाजिक रीति रिवाजों के अनुसार सामूहिक विवाह के आयोजन से अच्छा संदेश दिया जा रहा है। सामूहिक विवाह दहेज मुक्त होने से और कम खर्चीला होने से समाज के कमजोर वर्ग को भी संबल मिलता है।

स्वागत समिति, भोजन व्यवस्था समिति, रसोईघर समिति, कार्यालय प्रभारी, स्वागत काउंटर प्रभारी, मंडप समिति, तोरण द्वार स्वागत समिति, आवास व्यवस्था समिति, कन्यादान भंडार समिति का गठन कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दी गई। संस्थान के सभी सदस्य मिलकर उक्त समितियों के माध्यम से समारोह में अपना योगदान देंगे।

संस्थान की बैठक में संरक्षक अमृतभाई कुमावत, चमनाराम कुमावत, हनुमान कुमावत, संस्थान अध्यक्ष कानाराम परमार, उपाध्यक्ष नेमाराम मुलेवा, रमेश मुलेवा, कोषाध्यक्ष मदन मेड़तिया, सहसचिव रमेश सनवेचा, प्रचार मंत्री रमेश कुमावत, सुरेश चौहान, खीमाराम कुमावत, बाबूलाल गहलोत, गणेशराम, रमेश भारुंदा, सुरेश वेरा रामपुरा, मगनलाल जाणा, गोविंद कुमावत पार्षद, भीमाराम, सुरेश सावलेचा, ललित मेड़तिया, पुखराज कुमावत, भेराराम मालविया, रमेश बजरंग, नरेश कुमावत, गोविंद कुमावत, जितेंद्र सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।