राजसमन्द में भू-अभिलेख निरीक्षक सात लाख की रिश्वत लेते अरेस्ट

राजसमन्द। राजस्थान में भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने राजसमन्द जिले की कुंवारिया तहसील में भू-अभिलेख निरीक्षक (वृत भाणा) कमलेश चन्द्र खटीक को एक मामले में सात लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि परिवादी ने शिकायत की कि भू-प्रबन्ध विभाग द्वारा चलाये जा रहे पैमाईश कार्य में उसकी आराजीयात का मौके के हिसाब से पैमाईश की कार्यवाही करने एवं नक्शा शुद्धीकरण करने की एवज में खटीक दस लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं।

इस पर एसीबी टीम के अग्रिम ट्रेप कार्रवाई करते हुए आरोपी खटीक को परिवादी से सात लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

एसीबी की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।