लखनऊ : शादी से इंकार पर प्रेमी ने प्रेमिका के घर मे ही गला रेतकर हत्या की

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके स्थित धर्मावतखेड़ा गांव में रविवार को शादी से इनकार किए जाने पर प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की उसके ही घर में घुसकर गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी आलोक रावत फरार हो गया। एडीसीपी दक्षिणी आर वसंत कुमार ने आरोपी की तलाश में तीन टीमें गठित की गई थी। दबिश के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

मोहनलालगंज पुलिस के अनुसार प्रियांशी अपनी मां पूनम और बहन महक के साथ रहती थी। मां पीजीआई में प्राइवेट नौकरी करती हैं। प्रियांशी केकेवी कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। अयोध्या रोड के लोनापुर निवासी आलोक रावत से उसकी शादी तय थी, लेकिन लगातार विवाद और मारपीट की प्रवृत्ति के चलते प्रियांशी और उसकी मां ने विवाह से मना कर दिया था। इसी रंजिश में रविवार को आलोक उसके घर पहुंचा।

घर मे पहुंचने के बाद मृतका की छोटी बहन के बाथरूम में होने का फायदा उठाकर उसकी धारदार हथियार से हमला कर दिया। प्रियांशी ने हमले के बाद करीब आधे घंटे तक जिंदगी के लिए संघर्ष किया। वह छत से लड़खड़ाती हुई नीचे उतरी और गेट तक पहुंचकर मदद मांगती रही, लेकिन अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण वहीं गिरकर दम तोड़ दिया। घटना के समय घर में उसकी छोटी बहन महक मौजूद थी, जिसने अपनी आंखों के सामने यह भयावह घटना देखी।

महक ने बताया कि वह नहा रही थी तभी आलोक आया और छत पर जाकर प्रियांशी से झगड़ा करने लगा। उसने किसी अन्य युवक से बात करने का आरोप लगाते हुए अचानक चाकू से हमला कर दिया। हमले के बाद महक बाहर आई तो आलोक भागता दिखाई दिया और उसने धमकी दी कि तू भी बहुत बोलती है, तुझे भी मार दूंगा।

घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। पुलिस जब शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगी तो ग्रामीणों ने गिरफ्तारी की मांग करते हुए विरोध जताया। जिस पर उच्चाधिकारियों के आश्वासन के बाद शव उठाया जा सका।