किशनगढ़। सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था मां भारती रक्षा मंच के कार्यालय का बुधवार को सर्वोदय बाल निकेतन विद्यालय सांवत्सर में शुभारंभ किया गया।
पंडित राजेंद्र आचार्य व पंडित पवन जोशी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गणेश व लक्ष्मी पूजन कराया। इसके बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यालय का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर संरक्षक लक्ष्मीनारायण सोनगरा, अध्यक्ष विनयसिंह चौहान, सचिव पवन जोशी, राजेन्द्र आचार्य, सुनील दाधीच, घनश्याम शर्मा, विनोद झंवर, महेंद्र सिंह, दीपक गोयल, धीरज सैनी, जसराज सैनी, श्याम मनोहर पाठक, महेश दायमा, संजय कोहली,प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज सेन, प्रवीण गुप्ता, गोपाल लड्ढा, योगेंद्र चतुर्वेदी, गोवर्धन विजयवर्गीय, महिला अध्यक्ष सरोज शर्मा, संरक्षक नीतू बल्दवा, शिमला कुमावत, चंदा साहू आदि उपस्थिति रहे।
इस मौके पर मां भारती रक्षा मंच की कार्यकारिणी की बैठक में तिरंगा रैली 13 अगस्त की सुबह निकालने का निर्णय लिया गया। तिरंगा रैली मां भारती रक्षा मंच एवं प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में निकाली जाएगी।
चन्द्रशेखर आजाद के 119वीं जयंती पर्व पर देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। मंच की ओर से एक दिवसीय वन भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पवन जोशी ने किया।