मफतलाल इंडस्ट्रीज ने फैशन की दुनिया में रखा कदम

मुंबई। अरविंद मफतलाल ग्रुप की टेक्सटाइल क्षेत्र में कारोबार करने वाली कंपनी मफतलाल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एमआईएल) ने मफतलाल एपरेल एक्सपोर्ट्स (एमएई) के जरिये फैशन की दुनिया में कदम रखने की घोषणा की है।

इसके साथ कंपनी केवल वस्त्र और यूनिफॉर्म की आपूर्तिकर्ता नहीं, बल्कि एक आधुनिक वैश्विक एपरेल ब्रांड के रूप में अपनी नयी यात्रा शुरू कर रही है।
कंपनी ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उसका फोकस शुरुआती दौर में ऐसे परिधानों पर रहेगा जो अंतर्राष्ट्रीय बाजारों और वैश्विक ब्रांडों की जरूरतों को पूरा करें।

नई कंपनी की शुरुआत के मौके पर मफतलाल इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक प्रियाव्रत मफतलाल ने कहा कि यह लॉन्च मफतलाल की 120 साल की यात्रा का नया अध्याय है। पीढ़ियों से भारत ने हमारे कपड़ों, हमारे यूनिफॉर्म्स पर भरोसा किया है। अब वही भरोसा हम आधुनिक वैश्विक परिधान उद्योग में लेकर जा रहे हैं। मफतलाल एपरेल के जरिये हमारा लक्ष्य है दुनिया के बाजारों तक पहुंचना, लेकिन अपनी पहचान और गुणवत्ता को बरकरार रखते हुए।

कंपनी के सीईओ एमबी रघुनाथ ने कहा कि मफतलाल एपरेल हमारे विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है। अब हम सिर्फ कपड़े नहीं, बल्कि तैयार परिधानों के समाधान देने वाली एक एकीकृत कंपनी बन रहे हैं। अब हम दुनिया भर के ग्राहकों के करीब जाकर, निर्यात को बढ़ाकर और स्थिरता तथा नवाचार पर फोकस करके, मफतलाल एपरेल को वैश्विक ब्रांडों के लिए एक भरोसेमंद सोसिंग सहभागी बना रहे हैं।