नसीराबाद। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की उपशाखा नसीराबाद की ओर से वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति अनावरण 30 अक्टूबर को कार्तिक शुक्ल अष्टमी गोपाष्टमी के विक्रम संवत 2082 के शुभ अवसर पर होगा।
नसीराबाद विधानसभा राजपूत समाज के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह डेराटू को राजपूत समाज के गणमान्य व्यक्तियों के साथ मूर्ति लोकार्पण कार्यक्रम का निमंत्रण दिया गया है। मुख्य अतिथि सांसद भागीरथ चौधरी, मुख्य वक्ता हनुमान सिंह राठौड़, अति विशिष्ट भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, रमेश चंद्र पुष्करणा, विधायक रामस्वरूप लांबा, ब्रिगेडियर हरीश कुमार, नीतिश गुप्ता, कैलाश कच्छावा, महावीर प्रसाद होंगे। इस मौके पर राजपूत समाज एवं नसीराबाद शहर के आम जन को भी आमंत्रित किया गया है। घोड़े पर सवार महाराणा प्रताप की प्रतिमा नसीराबाद के फ्रॉमजी उद्यान में स्थापित की गई है।



