महात्मा ज्योतिबा फुले जंयती : माली समाज घर-घर जाकर बांट रहा निमंत्रण के पीले-चावल

अजमेर। महात्मा ज्योतिबा फुले जंयती पर माली समाज की ओर से आगरा गेट स्थित गणेशजी महाराज को प्रथम निमंत्रण देने के बाद सभी समाज बंधुओं के घर-घर पहुंचकर पीले चावल देने का सिलसिला शुरू कर दिया।

महात्मा ज्योतिबा फुले की 196वीं जयंती के उपलक्ष्य में 9 अप्रैल रविवार को आनंद पैलेस में विशाल रक्तदान शिविर होगा। इसके बाद 11 अप्रैल को मंगलवार सुबह ज्योतिबा फले स्मारक पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया है। शाम को शहर के विभिन्न क्षेत्रों से समाजबंधु राधारानी गार्डन गुलाबबाडी एकत्र होंगे तथा विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी। इन कार्यक्रमों की सूचना देने साथ ही सहभागी बनने के लिए आमंत्रण स्वरूप पीले चावल हर घर तक बांटे जा रहे हैं।

आगरा गेट स्थित गणेश जी मंदिर पर प्रथम निमंत्रण देने के दौरान दिलावर चौहान, चंद्रकांत सैनी, रजनीश चौहान, नवीन कच्छावा, प्रदीप कच्छावा, हेमराज खारोलिया, रवि कच्छावा, हेमराज सिसोदिया, यश गढ़वाल, प्रफुल्ल चौहान, श्याम सैनी, संजय चौहान सहित कई समाज बंधु उपस्थित थे। कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण देने के लिए पीले चावल बांटने के लिए हर वार्ड में टोलियां बनाई है।

आनंद पैलेस में ब्लड डोनेशन कैंप 9 को

माली (सैनी) संस्थान की ओर से 7वां ब्लड डोनेशन कैंप 9 अप्रैल रविवार को आनंद पैलेस गुलाब बाड़ी में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा। शिविर में रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले प्रथम 100 पुरुष रक्तदान रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह के रूप में टी-शर्ट एवं प्रथम 100 रजिस्ट्रेशन कराने वाली महिलाओं को साड़ी दिए जाने का निर्णय लिया गया। स्मृति चिन्ह के साथ ही रक्तदान दाताओं को संस्थान की ओर से सर्टिफिकेट एवं गुलाब का फूल देकर वरिष्ठ समाज बंधु सम्मानित करेंगे।

शिविर में सुबह 9 बजे से सम्पूर्ण बॉडी की रिफ्लेक्सोलॉजी मशीन (जापानी तकनीकी) से निःशुल्क जांच एवं निदान भी रिफ्लेकसोलोजी विशेषज्ञ कौशल तोषनीवाल करेंगे। रक्त दानदाता https://forms.gle/42yfMWQLr54ajKkT6 लिंक पर क्लिक कर आनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।