महेश चौहान ने अजमेर उत्तर से मांगा कांग्रेस से टिकट, जयपुर में डेरा

अजमेर/जयपुर। अजमेर उत्तर विधानसभा सीट को लेकर कांग्रेस का टिकिट हासिल करने में जहां नामी गिरामी नेता जुटे हैं वहीं महेश चौहान ने मत चूके चौहान वाली तर्ज पर जयपुुर में आला नेताओं के समक्ष अपनी जाजम बिछाने में कोई कसर बाकी नही छोडी है। चौहान माली समाज के वोट बैंक के बूते जीत के समीकरण से कांग्रेस की चुनावी वैतरण्णी पार करने का दावा कर रहे हैं।

राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा के पदाधिकारियों ने एकजुट होकर जयपुर में राजस्थान चुनाव के प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा से सीधे कांग्रेस वार रूम में मुलाकात की। माली समाज के प्रतिनिधियों का तर्क था कि 29 विधानसभा क्षेत्रों में संख्याबल होने के बावजूद भी माली सैनी समाज को कभी प्रतिनिधित्व नहीं मिला। गत कई दिनों से विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में माली सैनी समाज वृहद रूप से प्रदर्शन कर रहा है। समाज ने प्रशासन के माध्यम से प्रदेश की सरकार को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा को युवाओं और महिलाओं दोनों की भागीदारी प्रदेश के राजनीति में नगण्य नजर आ रही है। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष छुट्टन लाल सैनी के नेतृत्व में संस्था के कई पदाधिकारियों ने हाईकमान से भेंट की तथा प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में माली सैनी समाज को प्रतिनिधित्व देने की मांग भी उठाई। चुनाव प्रभारी रंधावा ने माी समाज के प्रतिनिधिमंडल की बात को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि उनकी मांग पर गौर फ़रमाया जाएगा।

इस अवसर पर माली सैनी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश चौहान ने अजमेर की सह प्रभारी अमृता धवन से भी मुलाकात की। उन्होंने अजमेर उत्तर से उन्हें अथवा महिला प्रतिनिधित्व के रूप में ममता चौहान को टिकट देने का मांग रखी। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण बिल को जीवंत स्वरूप में इस चुनाव में लागू करने के लिए कांग्रेस कटिबद्ध। इससे हर जिले में दो महिलाओं को प्रतिनिधित्व को करने का अवसर प्राप्त हो सकता है।

इस चुनाव में सैनी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेश चौहान अथवा उनकी पुत्रवधू ममता चौहान को अजमेर उत्तर से प्रत्याशी बनाने की मांग रखी। प्रतिनिधिमंडल ने आश्वासन दिलाया कि उन्हें प्रत्याशी बनने पर सभी विधानसभा में माली-सैनी समाज के लोगों का कांग्रेस के प्रति झुकाव बना रहेगा और ओबीसी वोट बैंक में इजाफा होगा।

इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष छुट्टन लाल सैनी, महामंत्री संगठन मनोज अजमेरा, उपाध्यक्ष महेश चौहान, कोषाध्यक्ष सागर महावर, गुलाब चंद इंदौरा, लोकेश सैनी सहित अन्य गणमान्य समाज बंधु उपस्थित रहे।