जयपुर/हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रहने वाले महेश कुमार केसवानी ने देश में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट (यूजी)-2025 की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक-प्रथम हासिल की है।
केसवानी ने वर्ष 2022 में नीट की तैयारी शुरू की लेकिन उम्र कम होने के कारण वह परीक्षा में नहीं दे पाए। गत चार मई को उन्होंने पहली बार नीट की परीक्षा दी और पहली ही बार में इसमें देशभर में टॉप स्थान हासिल कर लिया।
केसवानी ने पहली रैंक हासिल करने के बाद बताया कि वह हर दिन छह से सात घंटे की पढ़ाई करते थे। उन्होंने अपनी तैयारी सीकर की गुरुकृपा कोचिंग संस्थान से की।
केसवानी के इस परीक्षा में पहला स्थान पाने पर खुशी जताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बेहद खुशी का विषय है कि हनुमानगढ़ के महेश केसवानी ने नीट यूजी 2025 में पहली रैंक हासिल की है एवं प्रदेश का तथा अपने माता- पिता का नाम रोशन किया है। महेश तथा इस परीक्षा में सफल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
गहलोत ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि जो इस बार सफल नहीं हो सके हैं वो भी हिम्मत न हारें। थोड़ी और मेहनत से अगली बार आपको भी सफलता मिलेगी।
नीट में मोशन के सात विद्यार्थियों ने बनाई शीर्ष 100 में जगह
कोटा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से देशभर के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेस टेस्ट (नीट-यूजी)-2025 के नतीजों में मोशन एजुकेशन के विद्यार्थियों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए कामयाबी का परचम लहराया और इसके सात विद्यार्थियों ने टॉप 100 केटेगिरी रैंक में जगह बनाई है।
मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने बताया कि शनिवार शाम तक मिले परिणाम के मुताबिक इस बार नीट परीक्षा में मोशन के स्टूडेंट केशव मित्तल ने ऑल इंडिया क (एआईआर) सात हासिल की है। इसके अलावा एमडी युसूफ ने एआईआर 18, दर्शन मुले ने 19 , प्रतीक सिंह ने 50, राघव गोयल ने 62, अनुष्का शुक्रवाल ने 72 और जतिन कुमार ने एआईआर 85 हासिल की है। इसके अलावा टॉप 500 रैंक में 18 विद्यार्थी मोशन के हैं।
इस उपलब्धि पर इद्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र में गोबरिया बावड़ी सर्किल के पास मोशन के दक्ष कैम्पस में शनिवार शाम सफलता का उत्सव मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों, फैकल्टीज और स्टाफ ने केक काटा, ढोल बजाकर नृत्य किया और आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया।
नीट यूजी 2025 का परिणाम घोषित, 12.36 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी उत्तीर्ण